*Dumka News:दुमका में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण _आम  लोगों के अलावा पुलिस कर्मी भी लगातार हो रहे हैं संक्रमित*

_दुमका में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण

_आम  लोगों के अलावा पुलिस कर्मी भी लगातार हो रहे हैं संक्रमित

दुमका।

उपराजधानी  दुमका में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आम लोगों के अलावा पुलिस कर्मी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं। मंगलवार को नगर थाना के एक प्रशिक्षु दारोगा की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। पोजिटिव रिपोर्ट आने के बाद नगर थाना को सील कर दिया गया है। वहीं थानेदार समेत 20 पुलिस पदाधिकारी व जवान स्वयं होम क्वारंटाइन हो गये हैं। जल्द ही सभी की कोरोना जांच करायी जाएगी।

Also Read*Dumka News:क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले भूटान से आए 87 मजदूरों ने सोमवार की देर शाम समाप्त की भूख हड़ताल*

इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है जिसमें से दो ठीक हो चुके हैं। एसपी अंबर लाकड़ा ने बताया कि नगर थाना के एक दारोगा की 18 जुलाई को जांच करायी गई थी। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पाजिटिव निकली। दारोगा के संपर्क में नगर थाना के सभी स्टाफ थे। इसलिए नगर थानेदार संजय मालवीय समेत नगर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।

Also Read*Godda News:एनएसयूआई ने यूजीसी का गाइड लाइन फूंका*

इन सभी की कोरोना जांच करायी जाएगी। संक्रमण की वजह से जनता की शिकायत सुनने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। लोगों को व्हाटसअप नंबर दिया जाएगा। जनता उसी नंबर पर अपनी शिकायत भेज सकेगी। मंगलवार को नगर थाना के प्रशिक्षु दारोगा सहित कोरोना के चार नये मरीज मिले हैं जबकि 8 मरीज के ठीक होने पर उन्हें कोविड अस्पताल से छूट्टी दे दी गयी है।

Also Read*Godda News:भगैया हाट में खुलेआम उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां*

इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गयी है जिसमें से 26 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि इस समय जिला में 17 कोरोना संक्रमित एक्टिव केश हैं। सिविल सर्जन डा अनंत कुमार झा ने बताया कि चार नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं जिनमें नगर थाना का एक प्रशिक्षु एसआई, राजमहल जेल से आया 72 साल का एक कैदी, दुमका शहर के राखाबनी का एक युवक और दुमका प्रखण्ड के मधुवाडीह गांव का एक आदिवासी शामिल है।

Also Read*Dumka News:दुमका बाजार खुलने का समय सारणी में बदलाव*

सीएस ने बताया कि संक्रमित प्रशिक्षु एसआई पलामु से लौटा था। कैदी को राजमहल जेल से दुमका केन्द्रीय कारा में शिफ्ट करने के लिए लाया गया था। राखाबनी के युवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, संभवतः वह किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था जबकि मधुवाडीह का आदिवासी कर्नाटक से लौटा था। सीएस ने बताया कि चारों को कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। चारों नये मरीजों का कान्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है।

Also Rea*Godda News:सेंधमारी कर किराना दुकान से हजारों की चोरी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?