*Dumka News:दुमका बाजार खुलने का समय सारणी में बदलाव*

-दुमका बाजार खुलने का समय सारणी में बदलाव

Dumka
दुमका- उपराजधानी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड  इंडस्ट्रीज एवं दुमका चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पदाधिकारियों की एक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी के साथ उनके कार्यालय में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की दोनों चेंबर संयुक्त अभियान के तहत दुमका बाजार को 23-जुलाई  से बाजार को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही खोलने का निर्णय लिया गया एवं मेडिकल दुकान को दिन भर खुले रखने की व्यवस्था की गई है।

Also Read*Dumka News:दुमका-भागलपुर सड़क पर हथियापाथर हरिपुर के पास ट्रक एवं बाइक की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत*

इसके साथ ही साथ शनिवार एवं रविवार को पूर्णता बंद की व्यवस्था पर विचार किया गया। एसडीओ साहब का मार्गदर्शन इसमें मिला कि अगर अभी आप लोग कुछ उपाय नहीं ढूंढते हैं तो यह महामारी विकराल रूप धारण कर लेगी एवम पुनः कड़ाई से लॉक डाउन का पालन करना पड़ेगा और यह लॉक डाउन कितने दिन चलेगा कोई नहीं बता पाएगा।

Also Read*Dumka News:नागरिकों की सुविधा के लिए नगर थाना दुमका के कैंपस में खोला गया ओडी कक्ष*

अतः अगर आप लोग दोनों चेंबर मिलकर कुछ निर्णय लेकर एवं इस महत्वपूर्ण घड़ी में महत्वपूर्ण कदम उठाते हैं तो आपका यह कदम का प्रशासन स्वागत करती है एवं इसको पालन करने के लिए अघोषित रूप में आपका सहयोग करेगी इस बैठक में उप राजधानी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ,सचिव अंजनी शरण, कोषाध्यक्ष राज वर्मा , उपाध्यक्ष निर्मल गिरिया ,उपाध्यक्ष गोपाल नाथ मीडिया प्रभारी सूरज केसरी ,सक्रिय सदस्य अभिजीत बागची उपस्थित हुए।
रिपोर्ट दुमका से अजीत यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?