*Godda News:महागामा के कंटेनमेंट जोन के नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित – आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधी प्रशासनिक आदेश का नहीं हो रहा है पालन – पानी के लिए भी तरस रहे कंटेनमेंट जोन के नागरिक*

महागामा के कंटेनमेंट जोन के नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित

– आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधी प्रशासनिक आदेश का नहीं हो रहा है पालन

– पानी के लिए भी तरस रहे कंटेनमेंट जोन के नागरिक
– बगैर सब्जी के भोजन हो रहा बेस्वाद

शंकर सुमन की रिपोर्ट

महागामा
अनुमंडल मुख्यालय के कोरोना संक्रमित मरीज के आवासीय इलाके में बनाया गया कंटेनमेंट जोन प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रहा है। इस बाबत ग्रामीण अमित कुमार, मदन चौबे, रविंद्र भगत ,प्रयाग प्रसाद जायसवाल, मुकेश कुमार भगत ,वीरेंद्र भगत,ने बताया की जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद कंटेनमेंट जोन के नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। पानी एवं हरी सब्जी के लिए लोग तरस रहे हैं।
कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हुए लोगों को भगवान भरोसे रहने के लिए छोड़ दिया गया है। सिर्फ मुख्य सड़क को सैनिटाइज किया गया है और नाली एवं गली को यूं ही छोड़ दिया गया है।

Also Read*Godda News:-डीडीसी ने किया योजनाओं का निरीक्षण*

मालूम हो कि अनुमंडल मुख्यालय के नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पछियारी टोला स्थित पुराना धर्मशाला रोड में एक ही परिवार के 2 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इलाज के दौरान महिला की पोड़ैयाहाट के मर्सी अस्पताल आइसोलेसन सेंटर में मौत हो गई थी, जबकि मृतक महिला के पति सिकटिया स्थित कोविड-19 अस्पताल में इलाजरत हैं। 2 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इस इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

Also Read*Godda News:कोरोना के पांच और संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या हुई 24 – आज ठाकुरगंगटी प्रखंड में 4 एवं मेहरमा में एक संक्रमित की हुई पुष्टि*

बांस बल्ला लगाकर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा कंटेनमेंट जोन के लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। लेकिन जिला प्रशासन का आदेश यहां धरातल पर दृष्टिगोचर नहीं हो रहा है।

Also Read*Godda News:महागामा में दूसरे दिन भी तेज रफ्तार ने ली एक की जान – जानलेवा सिद्ध होती जा रही है बिहार को जोड़ने वाली मोहनपुर- दिग्घी सड़क*

क्या कहते हैं महागामा बीडीओ: प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने कहा कि कंटेनमेंट जोन की सारी सुविधाएं नगर पंचायत को देखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Also Read*Godda News:इंटरमीडिएट में भी जिओ एकेडमी का जलवा बरकरार*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?