*Godda News:जर्जर सड़क के कारण ग्रामीणों में गहरा रहा असंतोष*
जर्जर सड़क के कारण ग्रामीणों में गहरा रहा असंतोष
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
महागामा प्रखण्ड अंतर्गत बर्दभड़ा-बिशनपुर गांव की मुख्य सड़क पर संवेदक की लापरवाही से छूटा गड्ढा को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि सड़क पर बना गड्ढा दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है।
Also Read- *Godda News:बसंतराय में वाहन जांच अभियान से दो हजार रुपए की वसूली*
जिस गड्ढे से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड रही हैं परंतु इसे देखने वाला कोई नहीं है।कहा जाय तो उक्त सड़क पर प्रतिदिन सैकडों छोटी बड़ी गाडियां भी चलती है जिससे सड़क पर गड्ढा के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
Also Read-*Godda News:दूसरे राज्यों से आने वालें लोगों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य : उपायुक्त*
बर्दभड़ा बिशनपुर मुख्य सड़क मार्ग होने के नाते गावों के लोगों का इधर से आना जाना लगा रहता है। लोगों को मुख्य बाजार हनवारा, अस्पताल, जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय आदि भी इधर से ही जाना पड़ता है।
Also Read-*Godda News:कोरोना संक्रमित प्रखंड कर्मी को कोविड-19 अस्पताल ले जाते वक्त बगैर मास्क लगाए थे बीडीओ*
स्थानीय लोगों की मानें तो प्रतिदिन उक्त गड्ढे में कोई ना कोई गिर ही जाता है हालांकि बारिश के दिनों में हद से ज्यादा परेशानी होती हैं। बारिश होने से गड्ढे में पानी भर जाता है जिससे गड्ढा नजर नहीं आता है और वाहन चालक गड्ढे का शिकार बन जाते हैं।
Also Read-*Godda News:बसंतराय के पचुआकित्ता गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन*
कितनो ने तो इस गड्ढे में अपना हाथ पैर भी तोड़वा लिए हैं, विगत एक सप्ताह से मोटरसाइकिल से गिरने की ऐसी दर्जनों घटनाएं घट चुकी हैं। कई लोगों को काफी चोटें भी आई हैं।
Also Read-*Godda News:महागामा में दूसरा कंटेनमेंट जोन बना शिक्षक कालोनी*
और बड़ी घटनाएँ होने से बच गई हैं।अगर कोई अनजान मुसाफ़िर इधर से आते हैं तो उसको गड्ढे का पता नहीं चलता है और वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
Also Read-*Godda News:बारिश से खिले किसानों के चेहरे*
ग्रामीण रेहान आलम,इमरान आलम, उमेश सिंह ,सज्जाद आदि का कहना है कि लाखों की लागत से बनाया गया सड़क सिर्फ गड्ढे होने से बेकार साबित हो गए हैं।और यह गड्ढा संवेदक करुणा कुमारी की लापरवाही बरतने के चलते छूटा हुआ है।
Also Read-*Godda News:महागामा लाल मैदान के खेल मैदान से होकर वाहन एफसीआई की गाड़ी जाने के कारण हुई जर्जर*
जब सड़क बनाया जा रहा था उसी समय हमलोग ठेकेदार को गड्ढे को भरने के लिए कहा था।उन्होंने गड्ढे को भरने के लिए हमलोगों को आश्वासन भी दिया था।
Also Read-*Godda News: महागामा प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में लगे ताले नहीं हो पाई तीसरी सोमवारी भी पूजा*