*Godda News:डीसी एवं एसी ने बढ़ौना गांव के कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण*
डीसी एवं एसी ने बढ़ौना गांव के कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण
गोड्डा।
उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल के द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय से सटे सदर प्रखण्ड के बढ़ौना गांव का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों के साथ एवं कोरोना प्रभावित क्षेत्र के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई । साथ ही इस हेतु अपनाए जाने वाले विभिन्न सुरक्षात्मक उपाय व विधि व्यवस्था संधारण हेतु किये जाने वाले सभी कार्योंं की रूपरेखा तैयार करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मौके पर उपायुक्त श्री यादव द्वारा निर्देश दिया गया कि सील किये गए कोरोना प्रभावित क्षेत्र में लोगों को आवश्यक सामग्री यथा- सब्जी, राशन, फल, दूध आदि वैसे जरूरी सामान, जो जीवन निर्वाह हेतु अतिआवश्यक है, उसे यहां के लोगों को ससमय उपलब्ध होने चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो। उपायुक्त ने कोरोना प्रभावित क्षेत्र बढ़ौना गांव का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम, दण्डाधिकारियों, पुलिस कर्मियों को सर्तकता व सावधानी बरतने के लिए आवश्यक उचित दिशा-निर्देश दिए।
मालूम हो कि सुरक्षा के दृष्टिकोण कोरोना प्रभावित एरिया में आने वाले सड़कों को सील कर दिया गया है। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों में रहने के साथ समाजिक दूरी का पालन अवश्य करें।अति आवश्यक कार्य होने पर हीं अपने घरों से निकलें।
Also Read*Godda News:गोड्डा में दो और कोरोना संक्रमित की पुष्टि*
अपने चेहरे और नाक को अच्छी तरह से ढक कर निकलें। उपायुक्त के द्वारा लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
Also Read*Godda News:डीसी ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण*