*Godda News:थाना दिवस पर भूमि संबंधी समस्याओं का किया गया निपटारा*
थाना दिवस पर भूमि संबंधी समस्याओं का किया गया निपटारा
नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से भूमि संबंधी विवाद का निपटारा किया गया।
दरअसल भूमि संबंधी समस्याओं के निपटारे के लिए ही थाना दिवस के मौके पर पुलिस पब्लिक बैठक आयोजित की गई थी।
Also Read-*Godda News:ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत*
बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी राजू कमल एवं पुलिस निरीक्षक बलबीर सिंह ने संयुक्त रूप से की। भूमि विवाद संबंधी मामलों के निष्पादन की शुरुआत सिघेडीह मौजा की विवादित जमीन से हुई।
Also Read-*Godda News:महागामा : कोरोना से बचाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च*
दोनों पक्षों के जमीन के दस्तावेजों को देखने के बाद सब जज न्यायालय के द्वारा पारित आदेश को ही प्राथमिकता देते हुए सीताराम भगत के वंशज को जमीन जोत आबाद करने का निर्देश अंचलाधिकारी पथरगामा राजू कमल के द्वारा दिया गया।
Also Read-*Godda News:लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध की जाएगी विभागीय कार्रवाई*
बैठक में उन्होंने कहा कि न्यायालय के द्वारा जमीन विवाद की समस्या को सुलझा दिया गया है। सब जज न्यायालय के द्वारा पारित आदेश के आलोक में सीताराम भगत के वंशज ही सिघेडीह मौजा की जमीन जोत आबाद करेंगे।
दूसरा मामला लतौना पंचायत अंतर्गत दिघी ग्राम से आया। सभी पक्षों के जमीन के कागजात देखने के बाद अंचलाधिकारी के द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि आप सभी लोगों को कागज की सही जानकारी नहीं रहने की वजह से एक दूसरे से जमीन के बंटवारे को लेकर लड़ रहे हैं।
Also Read-*Godda News:गोड्डा में मिला और तीन कोरोना संक्रमित*
जबकि गोड्डा सब जज के द्वारा एक बटा तीन जमीन का बंटवारा सभी फरीक को अलग-अलग मौजा के दाग नंबर के आधार पर बंटवारा कर दिया गया है। आप सभी लोग किसी के बहकावे में नहीं आ कर अपनी जमीन की जोत आबाद गोड्डा सब जज के बंटवारे के आधार पर स्वयं कर लें। या सरकारी अमीन को बुलाकर मौजा के दाग नंबर के आधार पर बटवारा कर लें।
Also Read-*Godda News:इंटरमीडिएट में भी जिओ एकेडमी का जलवा बरकरार*