*Godda News:डीसी ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण*

डीसी ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

– कोरोना वारियर्स का किया हौसला आफजाई

गोड्डा।

उपायुक्त भोर सिंह यादव ने शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । मौके पर उन्होंने कोरोना संक्रमण के अद्यतन सुधार को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए।
इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा नवनिर्मित ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया गया।

Also Read-*Godda News:गोड्डा में दो और कोरोना संक्रमित की पुष्टि*

डीसी श्री यादव के द्वारा कोविड केयर सेंटर तथा सदर अस्पताल परिसर में स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, ट्रूनेट लैब, सैंपल कलेक्शन सेंटर आदि का निरीक्षण किया गया और पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई एवं कोरोना वारियर्स के हौसला को अफजाई की गई।

Also Read-*Godda News:आउटडोर सेवा बंद, सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू*

सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एवं कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी ,के साथ सुविधाओं लेकर बातचीत की। उपायुक्त ने कहा कि व्यवस्था में सुधार एवं आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं बहाल करनी है।

Also Read-*Godda News:कीटनाशक दवा खाकर की आत्महत्या*

प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमितों को रहने के साथ-साथ खाने की अच्छी व्यवस्था करें।
इसके पूर्व उपायुक्त ने सदर अस्पताल के नए और पुराने भवनों का भी मुआयना किया।

Also Read-*Godda News:थाना दिवस पर भूमि संबंधी समस्याओं का किया गया निपटारा*

ओपीडी और ओडी आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उनके साथ अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल मौजूद रहे।उपायुक्त के निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गया है। सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि उपायुक्त के आदेशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

Also Read-*Godda News:महागामा : कोरोना से बचाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च*

मौके पर डीआरसीएचओ डॉ मंटु टेकरीवाल, डॉ प्रदीप सिन्हा, एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?