*Godda News:एसपी के आदेश पर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई गई सतर्कता*

एसपी के आदेश पर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई गई सतर्कता

गोड्डा।

इस जिला से सटे बिहार के भागलपुर एवं बांका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज होने के कारण सीमावर्ती इलाकों की चौकसी को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सजग हो गया है।

Also Read-*Godda News:अपने और अपने परिवार के खातिर तंबाकू एवं पान मसाले का सेवन न करें: उपायुक्त*

पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने बताया कि गोड्डा जिले के बिहार के सीमा से सटे क्षेत्र में लाॅक डाउन का असर दिख रहा है। वाहनों की आवाजाही में कमी हुई है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सख्ती से भागलपुर, बांका से सटे इलाकों में बिहार के क्षेत्र से आने जाने वाले वाहनों की आवाजाही में काफी कमी आई है।

Also Read-*Godda News:एसपी का कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव*

श्री रमेश के अनुसार,एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। जिले की सीमा से सटे बिहार के भागलपुर में लगभग 1200 की संख्या मे तथा बांका में लगभग 300 संख्या में कोरोना संक्रमित के मामले आ चुके है।

Also Read-*Godda News:बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, घट रही सतर्कता*

एसपी ने गोड्डा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले की जनता को संदेश दिए हैं कि बिना मास्क पहनेकभी भी बाहर नहीं निकले। इसके लिए पुलिस विभाग के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

 

अधिकांश संख्या में लोग जागरूक भी हुए हैं। परंतु प्रत्येक व्यक्तियों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह उनके द्वारा दी गई। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए लोग हाट बाजार में सामानों अथवा अन्य वस्तुओं की खरीदारी करें, ताकि कोरोना जैसे भयानक संक्रमण से जिले की जनता को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?