*Godda News:इंटरमीडिएट में भी जिओ एकेडमी का जलवा बरकरार*

इंटरमीडिएट में भी जिओ एकेडमी का जलवा बरकरार

जावेद अख्तर की रिपोर्ट

हनवारा :

महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा के जिओ एकेडमी के बच्चों ने लगातार झारखण्ड बोर्ड में अपना परचम लहराया है। मैट्रिक के बाद अब इंटरमीडिएट में भी जिओ एकेडमी के बच्चों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर क्षेत्र में जिओ एकेडमी का नाम रौशन किया है।

Also Read-*Godda News:एसपी के आदेश पर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई गई सतर्कता*

मैट्रिक में भी जिओ एकेडमी के बच्चों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त किया था। वहीं शुक्रवार को जैक द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें जिओ एकेडमी के बच्चों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त किया है।

Also Read-*Godda News:अपने और अपने परिवार के खातिर तंबाकू एवं पान मसाले का सेवन न करें: उपायुक्त*

जिओ एकेडमी की नुसरत जहां ने 307 अंक, अमन कुमार ने 301 अंक एवं रानी कुमारी ने 290 अंक लाकर जिओ एकेडमी का नाम रौशन किया है।

Also Read-*Godda News:एसपी का कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव*

इस संस्थान के कुल 16 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और सभी परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है।
जिओ एकेडमी के डायरेक्टर इंजीनियर मो जावेद अख्तर ने कहा कि जैक बोर्ड के मैट्रिक व इंटरमीडिएट में शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त किया है।

Also Read-*Godda News:बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, घट रही सतर्कता*

इसका पूरा श्रेय एकेडमी के शिक्षको एवं अभिभावकों को जाता है। एकेडमी के शिक्षकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ बच्चों को दिया। जिनका परिणाम अज सबके सामने है।

Also Read-*Godda News:पथरगामा में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दुकानों को कराया गया बंद*

एकेडमी के शिक्षक अनुभवी व लगनशील हैं। उन्होंने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर एकेडमी के शिक्षक मो हासिम, मो जुनैद, राजीव रंजन, तप्सिर आलम, मो जब्बार, मो शहनवाज, दीपक चौबे एवं गुलशन झा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?