*Godda News:मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेे पथरगामा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान*
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेे पथरगामा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
जिले में कोरोना महामारी के गहराते कहर के परिणाम स्वरूप आम जनों को सतर्क एवं जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश के आदेश पर पथरगामा पुलिस ने गुरुवार को जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने पुलिस वाहन से पथरगामा बाजार में माइक के माध्यम से सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि जो भी ग्राहक आपके दुकान में बिना मास्क पहने आए उसे सामान नहीं दें।
सामान वैसे ग्राहक को दें जो मास्क पहनकर दुकान में आ रहें हैं।
साथ ही सभी विक्रेताओं जैसे फल विक्रेता एवं सब्जी विक्रेता को निर्देश दिया कि बिना मास्क पहने किसी भी आदमी को कोई भी सामान नहीं दें।
समान खरीद बिक्री के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी है। सभी दुकानदारों को यह भी कहा कि अगर बिना मास्क पहने ग्राहक को सामान दी गई तो ऐसे में उक्त दुकान को सील कर दिया जाएगा।