*Dumka News:उपायुक्त के निर्देशानुसार नगर परिषद दुमका के क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया गया विशेष अभियान*
रिपोर्ट:- दुमका से अजीत यादव
दुमका!उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार नगर परिषद दुमका के क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में विशेष रुप से रोड किनारे ठेला, गुमटी, बालू-गिट्टी इत्यादि को हटाने के लिए
करवाई किया गया। जो तीन बाजार चौक से होते हुए बाबू पाड़ा चौक ,श्रीराम पाड़ा चौक, कुम्हार पाड़ा चौक, रसिकपुर चौक, सोनवा ढंगाल चौक ,अन्नपूर्णा चौक इत्यादि जगह पर चलाया गया। अभियान के तहत 22 व्यक्तियों को बालू-गिट्टी 24 घंटा के अंदर हटाने के लिए नोटिस दिया गया।
Also read*Dumka News:नोनीहाट को गौरवान्वित करने वाला समाचार*
इस अभियान में नगर परिषद के नगर प्रबंधक कनीय अभियंता ,आमीन सफाई कर्मी के साथ-साथ नगर थाना के पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।
Also Read-*Dumka News:मछली गाड़ी लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन*