*Godda News:मवेशी चराने का विरोध करने पर की मारपीट*
मवेशी चराने का विरोध करने पर की मारपीट
पथरगामा।
मवेशी से खेत चराए जाने का विरोध करने पर महिला से मारपीट की गई। इस संबंध में
सिंघेडीह निवासी पूनम देवी ने पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मारपीट का आरोप सिंघेडीह निवासी लोबिन मंडल, गोविंद मंडल, नीरज मंडल, नंदकिशोर मंडल, भोथरी मंडल, लाल बिहारी मंडल पर लगाया गया है। थाना में दिए आवेदन में पूनम देवी ने आरोप लगाया गया है कि घटना सोमवार की है। आरोपियों ने उसके खेत में अपने मवेशी छोड़ दिया था।
Also Read-*Godda News:जाति जनगणना कराने की मांग*
जब इसकी शिकायत कर मना किया तो गाली गलौच कर सभी ने लाठी डंडा से मारपीट करने लगा। हल्ला सुनकर जब घर के लोग बचाने के लिए आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट किया।
Also Read-*Godda News:ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बने जियाउल हक*