*Godda News:कोरोना से पंचायत सचिव की मौत के बाद महागामा प्रखंड सह अंचल कार्यालय को किया गया सील*
कोरोना से पंचायत सचिव की मौत के बाद महागामा प्रखंड सह अंचल कार्यालय को किया गया सील
– कराया जा रहा है सैनिटाइजेशन का कार्य
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आने से महागामा प्रखंड के पंचायत सचिव की मृत्यु हो जाने से प्रखंड प्रशासन रेस हो गया है।
Also Read-*Godda News:मृतक पंचायत सेवक को दी गई श्रद्धांजलि*
अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो ने बताया कि सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन को सील कर भवन के अंदर और बाहर परिसर में सैनिटाइजेशन और फागिंग कराया जा रहा है।
श्री टोप्पो ने बताया कि पंचायत सचिव प्रदीप पंडित को प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था। प्रखंड कार्यालय में उनका एक अपना कार्यालय भी था, जहां वह अक्सर बैठकर अपने कार्यों का निष्पादन करते थे।
Also Read-*Godda News:अनंता प्लस टू स्कूल के छात्रों ने 12वीं में लहराया परचम*
जरूरतमंद लोग उनके कार्यालय कक्ष में जाकर उनसे मिलते थे। इसके अलावा समय-समय पर आयोजित बैठक में भी वह शामिल होते थे।
जानकारी के अनुसार, पंचायत सचिव होने के कारण उनके आवास पर भी लोगों का मिलना जुलना लगा रहता था। बीमारी के दौरान उनके आवास पर पदाधिकारी भी उनसे मिलने गए थे।