*Godda News:कोरोना से जंग जीतने वाले 5 मरीजों को दी गई विदाई*
कोरोना से जंग जीतने वाले 5 मरीजों को दी गई विदाई
अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
जानलेवा कोरोनावायरस से जारी जंग में और 5 संक्रमित मरीजों को जीत हासिल हुई। इस तरह जिले में 14 लोग कोरोना को मात देने में सफल हो चुके हैं।
Also Read-*Godda News:ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है निगरानी*
उपायुक्त किरण पासी के द्वारा जानकारी दी गई कि जिले मे कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात बिलकुल सामान्य पायी गयी है। इसके उपरांत सोमवार को पांच मरीजों को संक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पत्र दिया गया।
Also Read-*Godda News:अंतर्राज्यीय सीमा के चेकपोस्ट पर पुलिस मुस्तैद*
जिसके पश्चात 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन एवं सावधानी बरतने की हिदायत के साथ 5 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों को छुट्टी दी गई।अब वे बिलकुल स्वस्थ हैं, जो कि जिले वासियों के लिए एक राहत महसूस करने वाली बात है।
Also Read-*Godda News:कोरोना से पंचायत सचिव की मौत के बाद महागामा प्रखंड सह अंचल कार्यालय को किया गया सील*
इस मौके पर वरीय अधिकारियों, चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा तालियां बजाकर मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से विदाई दी गई। जिसके बाद सभी मरीजों को एम्बुलेंस के द्वारा उनके घर तक पहुंचाया गया।
Also Read-*Godda News:मृतक पंचायत सेवक को दी गई श्रद्धांजलि*
उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि पिछले दिनों इन सभी मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई थी। इलाज के क्रम में पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरान्त एहितयात और सुरक्षा के तौर पर चेस्ट एक्स-रे और मरीजों के सैंपल को दूसरी बार जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें इनका रिपोर्ट नेगेटिव आया है एवं ये पूर्णतः स्वस्थ पाए गए।
इसके अलावे वर्तमान में 8 पोजेटिव केस अभी भी जिले में एक्टिव है। ऐसे में पैनिक होने या घबराने की आवश्यकता नहीं। मगर सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत हम सभी को है।
Also Read-*Godda News:अनंता प्लस टू स्कूल के छात्रों ने 12वीं में लहराया परचम*