*Godda News:रेड जोन में जाने के लिए अब नहीं निर्गत होगा पास*
रेड जोन में जाने के लिए अब नहीं निर्गत होगा पास
गोड्डा।
उपायुक्त किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के मरीजों की संख्या गोड्डा में प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
गोड्डा जिला के सीमावर्ती बिहार के भागलपुर एवं बांका जिला रेड जोन में आ गये हैं। गोड्डा जिला से इलाज के लिए लोग भागलपुर, बांका जिला जाते हैं।
Also Read-*Godda News:पोड़ैयाहाट में कोरोना जांच शिविर 14 को*
वर्तमान में झारखंड राज्य से बाहर जाने वाले व्यक्तियों को ई-पास निर्गत करने एवं अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश के लिए एंट्री पास निर्गत किए जा रहे थे।
लेकिन सीमावर्ती राज्य के जिले भी रेड जोन में आ गए हैं।
Also Read-*Godda News:जिले के पुलिस थानों में चलाया गया सफाई अभियान*
ऐसी परिस्थिति में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों एवं रेड जोन में जाने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार का पास निर्गत नहीं किया जाएगा।
*Godda News:ग्रामीण बैंक गोड्डा के तीन कर्मी भी कोरोना की चपेट में*
यदि अति आवश्यक कार्य यथा चिकित्सा कार्य हेतु सिविल सर्जन से अनुमति प्राप्त होने के पश्चात ही ई-पास निर्गत किया जा सकेगा। गोड्डा वासी प्रसुति आदि इलाज के लिए गोड्डा, देवघर, दुमका आदि में इलाज की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है।
Also Read-*Godda News:कोरोना से पंचायत सचिव की मौत ने महागामा वासियों की उड़ाई नींद*
जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार का पास निर्गत नहीं करेंगे।
Also Read-*Godda News:कोरोना से पंचायत सचिव की मौत ने महागामा वासियों की उड़ाई नींद*