*Godda News:सहकारिता पदाधिकारी ने भगैया चेकनाका का किया निरीक्षण*
सहकारिता पदाधिकारी ने भगैया चेकनाका का किया निरीक्षण
विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा ।
मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया अंतरराज्यीय चेकनाका का निरीक्षण रविवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी सह प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने किया।
Also Read-*Godda News:एसडीओ एवं एसडीपीओ ने किया सीमावर्ती क्षेत्र के चेक पोस्टों का निरीक्षण*
उन्होंने चेकनाका पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि दूसरे राज्य से आने-जाने वाले वाहनों को पूरी तरह जांच के बाद ही प्रवेश करने दें जिनके पास ई पास पास हो उसका नाम पता पूरी जानकारी का मिलान करें उसके बाद ही उसे जाने की अनुमति दें।
Also Read-*Godda News:रेड जोन में जाने के लिए अब नहीं निर्गत होगा पास*