*Godda News:पोड़ैयाहाट में कोरोना जांच शिविर 14 को*

पोड़ैयाहाट में कोरोना जांच शिविर 14 को

गोड्डा।

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिविल सर्जन के आदेशानुसार पोड़ैयाहाट प्रखंड में कोविड-19 सैम्पल कलेक्शन पोड़ैयाहाट के सामुदायिक स्वस्थ्य केंद में दिन मंगलवार को 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक होना तय किया गया है।

Also Read-*Godda News:जिले के पुलिस थानों में चलाया गया सफाई अभियान*

आरटीपीसीआर के माध्यम से सरकारी एवं गैर सरकारी अधिकारियों , कर्मचारियों , पुलिस कर्मियों , सभी दुकानदार एवं ग्रमीणों का कोविड-19 का सैम्पल जांच लिया जाएगा।

Also Read-*Godda News:ग्रामीण बैंक गोड्डा के तीन कर्मी भी कोरोना की चपेट में*

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम रानी ने आम नागरिकों को कोविड-19 जांच हेतु अस्पताल आने की अपील की है। साथ ही मास्क का निरंतर प्रयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश भी दी है।

Also Read-*Godda News:कोरोना से पंचायत सचिव की मौत ने महागामा वासियों की उड़ाई नींद*

प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि इससे पहले भी पोड़ैयाहाट अस्पताल, डाड़ै अस्पताल एवं देवड़ाड अस्पताल में जांच हो चुकी है।

Also Read-*Godda News: कोरोना ने ली महागामा के पंचायत सचिव की जान – शनिवार की रात सदर अस्पताल में तोड़ा दम*

14 जुलाई मंगलवार को पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में जांच शिविर लगा कर 200 लोगों का जांच किया जाएगा । जांच करवाने वालों अपना मास्क के साथ ही अपना आधार एवं मोबाइल साथ में लेकर आना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?