*Godda News:पथरगामा अस्पताल में हुआ कोविड 19 टेस्ट*
पथरगामा अस्पताल में हुआ कोविड 19 टेस्ट
नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
पथरगामा अस्पताल में रविवार को चिकित्सा प्रभारी डा आर के पासवान के नेतृत्व में ब्लॉक थाना, सहिया एवं अन्य का कोविड19 जांच के लिए सैंपल लिया गया।
Also Read-*Godda News:पुलिस पब्लिक मिलन आयोजित*
एल टी मोहमुदल और ए एन एम विनीता पी पी ई किट पहनकर जांच सैंपल लिया।चिकित्सा प्रभारी डा आर के पासवान ने बताया कि अस्पताल में ब्लॉक कर्मी, थाना कर्मी, सहिया, एवं अन्य का जांच सैंपल लिया गया।
*Godda News:सहकारिता पदाधिकारी ने भगैया चेकनाका का किया निरीक्षण*
सभी चिकित्सक, डा गोपाल प्रसाद, डा प्रिंस, डा रोहित रंजन ने सहयोग किया। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि सैंपल जांच के लिए नाक और गला से स्वाब लिया गया।
*Godda News:एसडीओ एवं एसडीपीओ ने किया सीमावर्ती क्षेत्र के चेक पोस्टों का निरीक्षण*