*Godda News:ग्रामीण बैंक गोड्डा के तीन कर्मी भी कोरोना की चपेट में*

ग्रामीण बैंक गोड्डा के तीन कर्मी भी कोरोना की चपेट में

गोड्डा।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की गोड्डा मुख्य शाखा के एक कैशियर समेत तीन कर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। दो कर्मियों में रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक कर्मी में शुक्रवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

 

वहीं दो अन्य कर्मियों की रिपोर्ट संदिग्ध अवस्था में है। इन दोनों संदिग्ध कर्मियों की रिपोर्ट जांच के लिए धनबाद भेजी गई है।

 

ग्रामीण बैंक के आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि बैंक शाखा के तीन कर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार को बैंक के कैशियर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। वह देवघर से आना-जाना करते हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमित कैशियर को देवघर में ही आइसोलेट किया गया है।

 

वहीं रविवार को दो अन्य बैंक कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया है। बैंक के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीन दिन पूर्व बैंक के चार कर्मियों ने तबीयत खराब एवं गला सूखने की शिकायत की थी।

 

चारों को सदर अस्पताल जांच के लिए भेजा गया था। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई थी। इसके बाद बैंक शाखा के तमाम कर्मियों ने अपनी जांच कराई। रविवार को दो अन्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए।

 

झारखंड राज्य की झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की गोड्डा मुख्य शाखा में कुल 14 कर्मी कार्यरत हैं। एक को छोड़कर सभी कर्मियों की जांच हो गई है। दो संदिग्ध रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

 

बैंक के तीन कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद रविवार को बैंक शाखा का सैनिटाइज करवाया गया। बैंक के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को प्राइवेट एजेंसी से भी सैनिटाइज करवाया जाएगा।

Also Read-*Godda News:कोरोना से पंचायत सचिव की मौत ने महागामा वासियों की उड़ाई नींद*

संभावना जताई जा रही है कि तीन-चार दिनों के लिए बैंक को सील भी किया जा सकता है। जिन अधिकारियों एवं कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि नहीं हुई है, वह भी एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं दी जा रही मामले की जानकारी:

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की जानकारी देने में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि विभाग एवं प्रशासन द्वारा एक तरह से कोरोना संक्रमितों के मामले को छिपाने का काम किया जा रहा है। शुक्रवार को ही एक बैंक कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद मीडिया को जानकारी नहीं दी गई। रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया गया।

Also Read-*Godda News: कोरोना ने ली महागामा के पंचायत सचिव की जान – शनिवार की रात सदर अस्पताल में तोड़ा दम*

अधिकांश मामलों में रिपोर्ट छिपाने का ही काम किया जा रहा है।
जबकि राज्य स्तर से जारी कोरोना बुलेटिन में गोड्डा के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बताई जा रही है, वहीं हैरतनाक बात यह है कि जिला स्तर पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को छिपाने के प्रति क्या मंशा है, यह समझ से परे है।

 

संपर्क किए जाने पर सिविल सर्जन कोई जवाब नहीं देते हैं।या फिर राज्य स्तर से जारी रिपोर्ट को रिपीट बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
जबकि कोरोना विस्फोट संबंधी रिपोर्ट सार्वजनिक होने पर आम लोग सतर्क एवं जागरूक हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?