*Godda News:कोरोना से पंचायत सचिव की मौत ने महागामा वासियों की उड़ाई नींद*

कोरोना से पंचायत सचिव की मौत ने महागामा वासियों की उड़ाई नींद

– जिला मुख्यालय भी तब्दील हो रहा हॉट जोन में

अभय पलिवार की रिपोर्ट

गोड्डा।

संपूर्ण दुनिया के मानव समुदाय के लिए भयंकर खतरा बने अदृश्य जानलेवा कोरोना वायरस ने आखिरकार गोड्डा जिला में मौत का खेल खेलना शुरू कर ही दिया। शनिवार की रात महागामा के पंचायत सचिव को मौत की नींद सुलाने वाले कोरोना के अदृश्य अट्टाहास से आम लोग दहशतजदा हो गए हैं।

 

महागामा वासियों की तो नींद ही उड़ गई है।
नींद उड़ने का कारण यह है कि महागामा में इस अदृश्य वायरस ने मौत के साथ ही धमाकेदार एंट्री की है। मालूम हो कि एक दिन पूर्व तक महागामा कोरोना से अछूता माना जा रहा था।

 

गोड्डा जिला में कोरोना से करीब दो दर्जन लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लोग कोरोना को जंग में मात दे चुके हैं। प्रशासनिक स्तर से फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 13 बताई जा रही है।

Also Read-*Godda News: कोरोना ने ली महागामा के पंचायत सचिव की जान – शनिवार की रात सदर अस्पताल में तोड़ा दम*

इस जिले में कोरोना ने सर्वप्रथम अपनी उपस्थिति पोड़ैयाहाट प्रखंड में दर्ज कराई थी। पोड़ैयाहाट प्रखंड के बाद गोड्डा सदर प्रखंड एवं बसंतराय प्रखंड में कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए थे। फिलहाल जिला मुख्यालय गोड्डा कोरोना का हॉट जोन बना हुआ है।

 

जिला मुख्यालय के पश्चिमी हिस्से में अवस्थित मुहल्ले रामनगर ( गोढ़ी ), प्रोफेसर कॉलोनी, लोहिया नगर, राजेंद्र नगर- साकेतपुरी मोहल्ले में कोरोनावायरस अपनी उपस्थिति से लोगों को हलकान किए हुए है।
विडंबना यह है कि इस अदृश्य जानलेवा वायरस के खिलाफ जंग लड़ने वाले अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।

 

कोरोना पीड़ितों की इलाज करने में महती भूमिका निभाने वाले कोविड -19 अस्पताल के एक चिकित्सक समेत स्वास्थ्य विभाग के कम से कम तीन कर्मी कोरोना के कारण संक्रमित होकर इलाज रत हैं। पोड़ैयाहाट थाना के एक पुलिस अधिकारी एवं उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से पीड़ित होकर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हैं।

 

महागामा में कोरोना वायरस ने मौत के साथ ही धमाकेदार शुरुआत की है। महागामा प्रखंड से कोरोना पॉजिटिव का पहला केस मौत के रूप में तब्दील हो गया। पंचायत सचिव की कोरोना से मौत के बाद प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों के अलावा आम लोग भी सहमे हुए हैं। मृतक पंचायत सचिव किन किन लोगों के सम्पर्क में आए थे, उसकी ट्रेसिंग कराई जा रही है।

 

प्रखंड सह अंचल कार्यालय को सैनिटाइज करवाने की तैयारी की जा रही है।
पंचायत सचिव की कोरोना के कारण हुई मौत से सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले जनप्रतिनिधियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति सतर्क करने का काम किया है।

 

हाल के दिनों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में महागामा क्षेत्र में कुछ ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम हुए थे, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई थी ‌।

One thought on “*Godda News:कोरोना से पंचायत सचिव की मौत ने महागामा वासियों की उड़ाई नींद*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?