*Godda News: कोरोना ने ली महागामा के पंचायत सचिव की जान – शनिवार की रात सदर अस्पताल में तोड़ा दम*

कोरोना ने ली महागामा के पंचायत सचिव की जान

– शनिवार की रात सदर अस्पताल में तोड़ा दम

– अदृश्य जानलेवा वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था हुई उजागर

अभय पलिवार की रिपोर्ट

गोड्डा।
जानलेवा अदृश्य कोरोनावायरस ने गोड्डा में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। शनिवार को रात में एक कोरोना संक्रमित की यहां के सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक महागामा प्रखंड में पंचायत सचिव पद पर कार्यरत था।

Also Read:-*Godda News:कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

उपायुक्त के द्वारा कोरोना से एक की मौत की पुष्टि की गई है। मृतक पंचायत सचिव को शनिवार की शाम महागामा प्रशासन द्वारा उनके घर से महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया था। किंतु उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए महागामा रेफरल अस्पताल से बीती शाम सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया था। सदर अस्पताल में बीती रात्रि करीब 10 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

Also Read*Godda News:कोरोना से बचाव के लिए पुलिस ने किया जागरूक*

प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की खुली कलई:

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पंचायत सचिव एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। शनिवार को ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रखंड एवं अंचल प्रशासन हरकत में आया था एवं उन्हें घर से महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया था।

Also Read*Godda News:पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा हनवारा स्कूल का रिजल्ट*

पंचायत सचिव की कोरोनावायरस के कारण हुई मौत ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की तैयारी को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। इस जानलेवा वायरस से निपटने के प्रति प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग कितना संवेदनशील एवं सक्षम है, इसकी कलई पंचायत सचिव की मौत से पूरी तरह खुल गई है।

Also Read:-*Godda News:स्वास्थ्य पखवारा के पहले दिन दो महिलाओं ने कराया बंध्याकरण*

स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्था का आलम यह रहा कि कोरोना संक्रमित को इलाज के लिए सिकटीया स्थित कोविड-19 अस्पताल ले जाने के बदले सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही इलाज के लिए भर्ती किया गया था।
उधर सदर अस्पताल में कोरोनावायरस के कारण मृतक पंचायत सचिव की लाश रविवार की दोपहर बाद तक खुली पड़ी रही।

Also Read:-*Godda News:उमेश झा बनाए गए असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष*

मृतक के परिजन लाश को गांव ले जाने के लिए तैयार नहीं थे। परिजनों का कहना था कि गांव वाले कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार गांव में करने का विरोध कर रहे हैं। लाठी डंडा लेकर तैयार हैं। ऐसी स्थिति में गांव में अंतिम संस्कार करना संभव नहीं।

Also Read:-*Godda News:अनियंत्रित हाईवा सड़क पर पलटा, कोई हताहत नहीं*

परिजनों का कहना था कि अस्पताल प्रबंधन ही बताए कि कहां अंतिम संस्कार करना है। परिजनों का कहना था कि अस्पताल में शव को यूं ही खुला छोड़ दिया गया है।
इस बीच अस्पताल प्रशासन इस बात के प्रति लापरवाह रहा कि कोरोना संक्रमित की लाश घंटों तक यों ही खुला छोड़ दिए जाने के कारण संक्रमण का दायरा बढ़ सकता है एवं अस्पताल में भर्ती या आने जाने वाले अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं।

Also Read:+*Godda News:सेकंड जिला टॉपर को नव प्रभात स्कूल ने किया सम्मानित*

कोरोना संक्रमित की लाश सदर अस्पताल में घंटों तक खुली पड़ी रहने के कारण अस्पताल के कर्मी भी भयातुर थे। अस्पताल के अंदर जाने से हिचकिचा रहे थे।
इस संबंध में सिविल सर्जन से संपर्क करने की कोशिश किए जाने पर सफलता नहीं मिली। व्हाट्सएप पर मैसेज दिए जाने के बावजूद सिविल सर्जन ने जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।

क्यों छुपाया जा रहा है मामला:

जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमितों का मामला आखिर किस कारण से छिपाया जा रहा है? यह सवाल आम लोगों के साथ ही मीडिया कर्मियों के लिए भी अबूझ पहेली बना हुआ है। मृतक प्रदीप पंडित की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट शनिवार को ही स्वास्थ्य विभाग को मिल गई थी। इस तथ्य की पुष्टि इस बात से ही हो जाती है कि पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि होने के बाद ही महागामा प्रशासन द्वारा पंडित को घर से इलाज के लिए महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया था। बावजूद इसके इस बात को सार्वजनिक नहीं किया गया।

Also Read*Godda News:पथरगामा बालिका उच्च विद्यालय की 50 छात्रा प्रथम श्रेणी से पास*

रांची से जारी कोरोना बुलेटिन में शनिवार को गोड्डा से एक कोरोना संक्रमित की बात कही गई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस तथ्य पर यह कह कर पर्दा डाला जाता रहा कि पॉजिटिव रिपोर्ट भूलवश जारी कर दिया गया है।

Also Read*Godda News:कोरोना संक्रमित मिलने पर वार्ड 6 में करवाया गया सैनिटाइज*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?