आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में 10 वीं बौर्ड परिक्षा में 91 प्रतिशत परीक्षार्थीयो ने सफलता हासिल कर विधालय का मान बढ़ाया है, विधालय के *वार्डन सह शिक्षिका *ज्ञान प्रभा*, जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड अधिविध रांची द्वारा दसवीं कक्षा के बोर्ड परिक्षा में कुल, 71 बालिकाए सामिल हुए थे, जिसमें प्रथम श्रेणी में 48 बचियों ने परचम लहराया, वही द्वितीय श्रेणी में 16 बचियां सामिल हुई जबकि तृतीय श्रेणी में एक बालिका रही विद्यालय के साथ साथ माता पिता का नाम रोशन करने वाली बेटियों मे अंजु कुमारी ने 449 अंक प्राप्त कर 89.80 प्रतिशत अव्वल दर्जे से सफलता हासिल की है, काजल कुमारी ने 405 अंक प्राप्त कर 81 प्रतिशत प्राप्त कर विधालय के दुसरे पायदान पर रही वही पुजा कुमारी न 387 अंक प्राप्त कर 77.40 प्रतिशत से विधायक का मान बढाया है,*विद्यालय प्रधानाध्यापिका, ने साथ ही बताया कि विद्यालय में कुल 17 शिक्षक शिक्षिकाएं है जिसमें सभी का अहम योगदान रहा, 91 फीसद पने स
प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करने में शिक्षक शिक्षिका की अहम भूमिका रही इसका श्रेय सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को जाता है जिसने परीक्षार्थियों को प्रेरित कर विद्यालय को अग्रसर किया, साथ ही डीजी साथ एप के बारे मे बताया कि डीजि शाथ एप से 205 बढियां जुड़ गई है जबकि 352 बचि्यां नामांकित है