*एक छोटे से गांव के प्रह्लाद कुमार ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम दुमका अंतर्गत जामा प्रखंड के सिमरा पंचायत धानाडीह गांव के प्रह्लाद कुमार उम्र 14 वर्ष जिसका पिता का देहांत एक सड़क दुर्घटना के कारण 2013 में हो गया था इसके पश्चात मां रेखा देवी के सहारे पढ़ाई जारी रखा घर का स्थिति बहुत ही खराब होने के पश्चात मां ने जहां तहां मजदूरी कर बेटा प्रह्लाद को हाई स्कूल जामा मैं पढ़ाया बेटा ने आज दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 82
प्रतिशत नंबर लाकर सभी को चौंका दिया है, वहीं पहलाद का कहना है कि अगर सरकार से मदद मिली तो आगे की पढ़ाई जारी रखूंगा, गांव के सभी गणमान्य आदमी ने उसे बधाई देते हुए आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए कहा इसमें मुख्य रूप से धनंजय प्रसाद यादव सुधांशु यादव शांतनु कुमार विजय कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे रिपोर्ट जामा से अजीत यादव