*Godda News:प्रवासी मजदूरों को आधुनिकतम तकनीक से प्रशिक्षित कर पैतृक पेशा में बनाया जाएगा*

प्रवासी मजदूरों को आधुनिकतम तकनीक से प्रशिक्षित कर पैतृक पेशा में बनाया जाएगा

गोड्डा।

प्रवासी मजदूरों को पैतृक पेशे को आधुनिकतम तकनीक से प्रशिक्षित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से खादी ग्रामोद्योग आयोग राज्य कार्यालय के सहायक निदेशक राजीव मल्होत्रा व संथाल परगना ग्रामोद्योग समिति के प्रबंधक आनंदी प्रसाद ने जिला उद्योग कार्यालय में महाप्रबंधक अमरेन्द्र किशोर , झारक्राफ्ट की सीनियर मैनेजर अलका कुमारी, जिला समन्वयक मनीष कुमार के साथ बैठक की ।

Also Read-*Godda News:कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें : पुलिस अधीक्षक*

मौके पर कुम्हार अधिकार मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रजापति प्रदीप कुमार विद्यार्थी भी मौजूद थे।
बैठक में जिला में प्रवासी मजदूरों के आर्थिक उत्थान हेतु मंत्रणा की गई। इस मौके पर सहायक निदेशक राजीव मल्होत्रा ने बताया कि गोड्डा में 200 मिट्टी के पेशा से जुड़े कुम्हारों को बिजली का आधुनिक चाक व प्रत्येक 20 कारीगरों पर एक मिट्टी गूथने की आधुनिक मशीन के साथ दस दिनों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

Also Read-*Godda News:बसंतराय: जिला टॉपर राधा को स्कूल परिवार ने किया सम्मानित*

जिस पर कुम्हार समाज के नेता प्रजापति प्रदीप कुमार विद्यार्थी बताया कि गोड्डा में कुम्हारों की बहुत बड़ी जनसंख्या मिट्टी के पेशे से जुड़े है। मगर आधुनिकतम प्रतिस्पर्धा में कुम्हार बंधुओं के साथ सबसे बड़ी समस्या पूंजी का घोर अभाव व टेराकोटा (मिट्टी के पक्के बर्तन) के बिक्री के लिए बाजार में प्लास्टिक प्रोडक्ट का कब्जा है ।

*Godda News:सेकंड जिला टॉपर को नव प्रभात स्कूल ने किया सम्मानित*

तथा कुम्भकारी प्रोडक्ट के लिए बाजार मुहैया नही होने से मेहनत का वाजिब मूल्य नहीं मिल पाता है ।
जिस पर पदाधिकारियों ने आत्मनिर्भर भारत के तहत सरकारी स्तर पर पहल का आश्वासन दिया ।

Also Read-*Godda News:प्रधानमंत्री का विजन है आत्मनिर्भर भारत अभियान: राजीव*

बैठक में प्रवासी मजदूरों के लिए मधुमक्खी पालन और चर्मोद्योग के लिए भी प्रशिक्षण की जानकारी दी गई ।इस मौके पर रंजीत रावण, मनीष कुमार, सहित प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार महतो,ब्यूटी बसंती, अभय कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, गौतम कुमार, आदित्य कुमार, टेकलाल कुमार दास भी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?