*Godda News:कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें : पुलिस अधीक्षक*
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें : पुलिस अधीक्षक
गोड्डा।
कार्यालय संवाददाता
पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश के द्वारा चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिसकर्मियों को लॉक डाउन सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए।
Also Read-*Godda News:कोरोना संक्रमित मिलने पर वार्ड 6 में करवाया गया सैनिटाइज*
पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के द्वारा कोरोना संक्रमण से भयमुक्त होकर जिले में सुकून भरी जिंदगी जिलेवासी जी सकें ,जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले की जनता को संदेश दिए गए कि अनावश्यक रूप से दोपहिया वाहनों समेत अन्य प्रकार के वाहनों के लेकर बिना मास्क पहने चलने पर प्रतिबंध है । जिले में वैध पास के जरिए सफर कर सकते हैं ।
Also Read-*Godda News:सेकंड जिला टॉपर को नव प्रभात स्कूल ने किया सम्मानित*
जिला मुख्यालय में वाहनों के प्रवेश करने वाले मार्गो जैसे सरकंडा चौक ,रौतारा चौक, मिशन चौक, कारगिल चौक, नगर थाना गोड्डा पर पुलिस बल की सख्ती बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो कि गोड्डा जिले में धारा 144 लागू है, अतः धारा 144 का अनुपालन जिलेवासियों के द्वारा सुनिश्चित किए जाए । लोग बेवजह सड़कों पर घूमते रहते हैं उनपर निगरानी रखी जाए।
Also Read-*Godda News:सेकंड जिला टॉपर को नव प्रभात स्कूल ने किया सम्मानित*
पुलिस प्रशासन के द्वारा आवश्यक ठोस कदम उठाते हुए शुक्रवार को विभिन्न चेक पोस्ट से करीब 10 लोगों को पकड़कर उन्हें शपथ दिलाते हुए छोड़ दिया गया कि अन्य दिन अनावश्यक सड़कों पर नहीं घूमेंगे। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को निर्देशित किए गए हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचें।
Also Read-*Godda News:बसंतराय: जिला टॉपर राधा को स्कूल परिवार ने किया सम्मानित*