*Godda News:पूर्व नप अध्यक्ष ने न्यायालय परिसर में वितरित किया इम्यूनिटी बूस्टर दवा*
पूर्व नप अध्यक्ष ने न्यायालय परिसर में वितरित किया इम्यूनिटी बूस्टर दवा
गोड्डा।
नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत सिंह ने गुरुवार को न्यायालय परिसर मे अधिवक्ताओं ,लिपिकों एवं अन्य लोगों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव हेतू इम्युनिटी बूस्टर की दवा अर्स.एल्व 30 का वितरण किया ।
Also Read-*Godda News:गोड्डा में आज कोरोना के 6 मामले की पुष्टि*
श्री सिंह ने कि कहा सांसद डा.निशिकान्त दुबे के सौजन्य से यह दवा लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है।दवा वितरण करते हुए कोरोना के विस्फोटक स्थिति को ध्यान मे रखते हुये अजित सिहं ने लोगों से अनिवार्य रुप से मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया।
Also Read-*Godda News:पत्रकारों एवं हॉकर्स की हुई कोरोना जांच*
ताकि अपनी सुरक्षा के साथ साथ परिवार, समाज, प्रदेश तथा देश को कोरोना संक्रमण से निजात दिलाया जा सके ।
Also Read-*Godda News:जनजीवन बेखौफ, पुलिस प्रशासन सजग*