*Godda News:पत्रकारों एवं हॉकर्स की हुई कोरोना जांच*
पत्रकारों एवं हॉकर्स की हुई कोरोना जांच
गोड्डा।
प्रेस क्लब के अनुरोध पर गुरुवार को जिला के पत्रकारों एवं अखबार वेंडर की कोरोना जांच के लिए शिविर आयोजित किया गया। सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा बताया गया सिकटिया में पत्रकारों एवं अखबार विक्रेता को सैंपल कलेक्शन हेतु बुलाया गया था। परंतु 4 बजे संध्या तक मात्र 32 ही लोग सैंपल देने हेतु पहुंचे। सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई एवं उनके सैंपल कलेक्शन किए गए।
Also Read-*Godda News:जनजीवन बेखौफ, पुलिस प्रशासन सजग*
डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए पत्रकारों एवं वेंडरों को भी स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जा रही है ताकि अन्य लोगों के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमण से बचाव की जा सके।
Also Read-*Godda News:गोड्डा में आज कोरोना के 6 मामले की पुष्टि*