*Godda News:जनजीवन बेखौफ, पुलिस प्रशासन सजग*
जनजीवन बेखौफ, पुलिस प्रशासन सजग
गोड्डा।
इस जिले में कोरोना के गहराते कहर के बावजूद आम जनजीवन बेखौफ प्रतीत हो रहा है। शहरी इलाके में भीड़ आम दिनों की तरह बढ़ती जा रही है। शहर की सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह ही वाहन फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं।
तकरीबन 50 फीसदी लोग बगैर मास्क लगाए ही दृष्टिगोचर हो रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस महकमा फिर सजग होने लगा है।
पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गुरुवार को एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर एवं सभी थाना प्रभारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के संभाव्य प्रसार के बचाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
श्री रमेश के द्वारा मुख्य रूप से मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना,चेकपोस्टों पर थर्मल स्कैनिंग करना व कड़ी निगरानी रखना, वैध ई-पास पर ही अंतरराज्यीय वाहनों का प्रवेश,
बिना अनुमति के शादी व किसी सामूहिक मण्डली नहीं होना,
चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोविड टेस्ट कराने,बड़े पैमाने पर माइकिंग के जरिये लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए ।
Also Read-*Godda News:गोड्डा में आज कोरोना के 6 मामले की पुष्टि*