*Godda News:मत्स्य पालन द्वारा स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रहीं सखी मंडल की दीदियां*
मत्स्य पालन द्वारा स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रहीं सखी मंडल की दीदियां
गोड्डा।
बुधवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत पथरगामा प्रखंड अन्तर्गत जेएसएलपीएस के 7 सखी मंडल लाभुकों को मनरेगा डोभाओं में मत्स्य पालन कर आजीविका का साधन उपलब्ध कराने के लिए दो लाख प्रति डोभा स्पॉन का वितरण मां योगिनी महिला विकास संघ कार्यालय पथरगामा में किया गया ।
Also Read*Godda News:विधायक ने भूमिहीनों के बीच बांटा जमीन का पट्टा*
वितरण के बाद जेएसएलपीएस के जिला आजीविका प्रबंधक एवं आजीविका समन्वयक के द्वारा मत्स्य उत्पादन के बारे में बताया गया एवं इनसे होने वाले आमदनी के बारे भी बताया गया ।
बताया गया कि अभी प्रति लाभुक को मछली बीज उत्पादन में लगभग 1500-2000 तक का खर्च आ रहा है, जिससे मछली बीज का उत्पादन पश्चात विक्रय कर खुद अपने डोभा में भी मछली उत्पादन कर सकता है और 4-5 माह में पन्द्रह से बीस हजार रूपए तक की आमदनी कर सकता है।
Also Read*Godda News:मैट्रिक परीक्षा में जियो अकादमी के बच्चों ने लहराया परचम*