मत्स्य पालन द्वारा स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रहीं सखी मंडल की दीदियां

*Godda News:मत्स्य पालन द्वारा स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रहीं सखी मंडल की दीदियां*

मत्स्य पालन द्वारा स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रहीं सखी मंडल की दीदियां

गोड्डा
बुधवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत पथरगामा प्रखंड अन्तर्गत जेएसएलपीएस के 7 सखी मंडल लाभुकों को मनरेगा डोभाओं में मत्स्य पालन कर आजीविका का साधन उपलब्ध कराने के लिए दो लाख प्रति डोभा स्पॉन का वितरण मां योगिनी महिला विकास संघ कार्यालय पथरगामा में किया गया ।

Also Read*Godda News:विधायक ने भूमिहीनों के बीच बांटा जमीन का पट्टा*

वितरण के बाद जेएसएलपीएस के जिला आजीविका प्रबंधक एवं आजीविका समन्वयक के द्वारा मत्स्य उत्पादन के बारे में बताया गया एवं इनसे होने वाले आमदनी के बारे भी बताया गया ।

मत्स्य पालन द्वारा स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रहीं सखी मंडल की दीदियां

बताया गया कि अभी प्रति लाभुक को मछली बीज उत्पादन में लगभग 1500-2000 तक का खर्च आ रहा है, जिससे मछली बीज का उत्पादन पश्चात विक्रय कर खुद अपने डोभा में भी मछली उत्पादन कर सकता है और 4-5 माह में पन्द्रह से बीस हजार रूपए तक की आमदनी कर सकता है।

Also Read*Godda News:मैट्रिक परीक्षा में जियो अकादमी के बच्चों ने लहराया परचम*

इसी प्रकार, आज ठाकुरगंगटी के 16 और बसंतराय के 17 लाभुकों कुल मिलाकर 40 लाभुकों के बीच मत्स्य बीज वितरित किया गया । इस दौरान जेएसएलपीएस के जिला आजीविका प्रबंधक,गोड्डा राजेश कुमार राम, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक,बसंतराय श्रुति प्रिया किस्पोट्टा, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ठाकुरगंगटी वासुदेव प्रसाद साहा, एफटीसी, सीसी आदि उपस्थित थे।

Also Read:-*Godda News:मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में संताल परगना का टॉपर रहा गोड्डा – अदाणी-ज्ञानोदय ने एक बार फिर लहराया अपना परचम*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?