*Godda News:विधायक दीपिका ने निबंधित श्रमिकों के बीच वितरित किया वस्त्र*
विधायक दीपिका ने निबंधित श्रमिकों के बीच वितरित किया वस्त्र
मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
महागामा विधानसभा के 30,000 से ज्यादा निबंधित श्रमिकों को वस्त्र वितरण का शुभारंभ बुधवार को स्थानीय विधायक दीपिका पांडे सिंह ने किया।
प्रखंड में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के द्वारा निबंधित मजदूरों के लिए वस्त्रों के वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक द्वारा किया गया। जिसमें मंत्रालय से निर्गत विभिन्न प्रकार के लाभकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए श्रमिकों से अविलंब निबंधन कराने का अनुरोध किया गया एवं श्रम अधीक्षक गोड्डा नरेंद्र कुमार को विधानसभा के प्रत्येक पंचायत में विशेष कैंप लगवा कर ऑनलाइन निबंधन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
Also Read*Godda News:मत्स्य पालन द्वारा स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रहीं सखी मंडल की दीदियां*
वहीं निबंधित श्रमिकों के परिवारों के लिए साइकिल, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, वस्त्र प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए आवश्यक मशीनी उपकरण, आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में दो लाख तक की मुआवजा राशि सहित अनेकों लाभकारी प्रावधानों का जिक्र अपने कार्यक्रम के दौरान किया।
Also Read*Godda News:विधायक ने भूमिहीनों के बीच बांटा जमीन का पट्टा*