*Godda News:पोड़ैयाहाट कंटेन्मेंट ज़ोन में किया जा रहा है घर घर जाकर सर्वे*
पोड़ैयाहाट कंटेन्मेंट ज़ोन में किया जा रहा है घर घर जाकर सर्वे
रिपोर्ट:- पोड़ैयाहाट से दीपक कुमार
पोड़ैयाहाट:
पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय के आदेशानुसार पोड़ैयाहाट थाना परिसर में कोरोना पोजेटिव आने के बाद से कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित होने के बाद थाना परिसर , संत फ्रांसिस मध्य एवं उच्य विद्यालय , गायत्री नगर, गैस एजेंसी के पास , तेली टोला स्थानो पर सहिया, सेविका,पोषण सखी के टीम निर्धारण कर सभी घरों का सर्वे का कार्य किया जा रहा है। सर्वे में सर्दी-खासी, बुखार, साँस संबंधित रोग एवं बाहर से आये लोगों की जांच फॉर्म भरने का कार्य किया जा रहा है।
Also Read*Godda News:आम जनता को रोजी-रोटी एवं शांति सुनिश्चित करें हेमंत सरकार: राजेश*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट से प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक कुमार के दुवारा बताया गया कि कंटेन्मेंट ज़ोन में सर्वे कार्य जारी है ,सहिया सेविका एवम पोषण सखी को आवश्यक दिशा निर्देश पूर्व में दे दिया गया है। एवम सर्वेक्षण के दौरान किसी प्रकार का कोविड -19 संबंधित लक्षण मिलने पर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचना देना सुनिश्चित करेंगीं।साथ ही 14 दिनों तक सर्वेक्षण का कार्य संचालित किया जाएगाl एवम प्रतिदिन बीपीएम को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
Also Read:-*Godda News:मत्स्य पालन द्वारा स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रहीं सखी मंडल की दीदियां*