*Godda News:मैट्रिक परीक्षा में जियो अकादमी के बच्चों ने लहराया परचम*

मैट्रिक परीक्षा में जियो अकादमी के बच्चों ने लहराया परचम

जावेद अख्तर की रिपोर्ट

हनवारा।

जियो अकादमी हनवारा के छात्र छात्राओं ने मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।अकादमी के कुल 60 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। बच्चों ने शत प्रतिशत रिजल्ट देकर अपने अभिभावक, शिक्षक एवं जियो अकादमी का नाम रौशन किया है।

Also Read:*Godda News:मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में संताल परगना का टॉपर रहा गोड्डा – अदाणी-ज्ञानोदय ने एक बार फिर लहराया अपना परचम*

जियो अकादमी के संचालक इंजीनयर जावेद अख्तर ने बताया कि जियो अकादमी से कुल 60 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे।जिसमें सभी बच्चों ने सफलता प्राप्त किया है।सबसे ज्यादा इस वर्ष यहां के बच्चों ने परचम लहराया हैं।

जिसमें श्रीकांत कुमार ने 87.60 प्रतिशत , पूजा कुमारी ने 83 प्रतिशत, शशमसुन निशा ने 82 प्रतिशत लाकर कोचिंग का नाम रोशन किया है।जैक की वार्षिक परीक्षा में सभी बच्चे सफल होने पर जिओ अकादमी के शिक्षक जुनेद आलम ने बताया कि विद्यालय के शत प्रतिशत नतीजे से बच्चों एवं अभिभावकों में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण है।

Also Read:-*Godda News:बर्खास्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की पुनः नियुक्ति को लेकर डीइओ से मिले झामुमो नेता*

वहीं इंजीनियर जावेद ने कहा कि ये हमारे लगनशील एवं अनुभवी शिक्षकों का कमाल है कि उन्होंने बच्चों का सही मार्गदर्शन किया एवं उनपर मेहनत किया। निसंदेह हमारे सभी शिक्षक मुबारक बाद के पात्र हैं।साथ ही बच्चों के रिजल्ट में बच्चों की मेहनत भी सर्वोपरि है।जियो अकादमी के शिक्षकों में खुशी है एवं सभी शिक्षकों ने अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की एवं निरन्तर मेहनत और लगन से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी ।

Also Read:-*Godda News:विधायक अमित ने श्रमिकों को बांटा वस्त्र – श्रम विभाग के तहत निबंधित श्रमिक हुए लाभान्वित*

गणित विषय में श्रीकांत कुमार को 100 में से 100 अंक प्राप्त करने पर साईकिल पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर जब्बार, लालू यादव नईम एवं हेमन्त उपस्थित थे।

Also Read:-*Godda News:महागामा में पुलिस एवं सरकारी कर्मियों की हुई कोरोना जांच*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?