*Dumka News:गोड्डा से साइकिल पर अपने बच्चे को बैठा कर ब्लड लेने दुमका पहुंचा पिता*
गोड्डा से साइकिल पर अपने बच्चे को बैठा कर ब्लड लेने दुमका पहुंचा पिता
दुमका से रिपोर्ट कौशल कुमार ।
Dumka News:
गोड्डा के थैलेसीमिया पीड़ित एक बच्चे को ए नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता थी। गोड्डा ब्लड बैंक में ब्लड ब्लड की व्यवस्था नहीं होने पर बच्चे के पिता दिलीप यादव काफी परेशान थे। अनलॉक में और कोई उपाय नहीं सूझने पर अपने बच्चे को साइकिल पर बैठाकर मंगलवार को ही दुमका के लिए निकल पड़ा जो बुधवार को दुमका पहुंचा। ब्लड बैंक से ए नेगेटिव ब्लड मिलने के बाद वह अपने बच्चे को डीएमसीएच दुमका में ब्लड चढ़वा रहे हैं।
Also Read:-*Dumka News: बासुकीनाथ मंदिर में किया गया सैनिटाइजेशन मशीन का अधिष्ठापन*
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ए नेगेटिव रेयर ब्लड ग्रुप है। सिर्फ 6 प्रतिशत लोगों में यह ग्रुप पाया जाता है। 11 जून को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में एक यूनिट ए नेगेटिव रक्तदान हुआ था जो आज एक जरूरतमंद की जान बचाने में काम आ गया।
Also Read:-*Dumka News:शिक्षा के अभाव में हड़िया बेचने वाली महिलाओं को कॉउंसलिंग कर, करें जागरूक-उपायुक्त*