एक देश, एक विधान एवं एक संविधान के हिमायती थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

*Godda News:एक देश, एक विधान एवं एक संविधान के हिमायती थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी*

एक देश, एक विधान एवं एक संविधान के हिमायती थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

गोड्डा।
भाजपा परिवार द्वारा सदर प्रखंड के तियोडीह स्थित शिशु मन्दिर में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी जयंती मनाई गई। मौके पर पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजीव मेहता ने कहा कि जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी की नीव रखने का कार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था। उनकी सोच थी कि भारत में दो विधान,दो निशान,दो प्रधान नही चलेगा जो आज भारतीय जनता पार्टी ने कर दिखाया।

Also Read:*Godda News:पथरगामा में फिर टूटा बिजली का तार, गई युवक की जान – हादसे का सबब बनता जा रहा है जर्जर बिजली तार*

मौके पर विधायक अमित कुमार मंडल ने कहा कि एकात्म मानववाद के रस्ते चलकर उनके बलिदान को सार्थक कर हर घर को खुशहाल करें।आज भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने कोरोना की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है।

Also Read:-*Godda News:वाहन लूट कांड में शामिल देवघर के चार अपराधी गिरफ्तार*

पूर्व मंत्री एवं जिला प्रभारी सत्यानंद झा बाटुल ने कहा कि देश में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महापुरुषों को याद कर उनकी सोच को अमली जामा पहनाने में लगे हुए हैं । हम सभी श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के रास्तों पर चलकर भारत को परम वैभव पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। मौके पर स्कूल कैम्पस में 50 पौधों को लगाया गया । इस अवसर पर आरएसएस के जिला प्रचारक दुर्गेश ,अजय साह, जिला मीडिया प्रभारी मुरारी चौबे, प्रबोध सोरेन, महिला मोर्चा अध्यक्ष रिंकी देवी, पप्पु ठाकुर, बबलू सिंह, रक्षित कश्यप, प्रेमजीत,अशोक मंडल, परम झा, शैल झा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कन्हैया ने किया।

Also Read:-*Godda News:उपायुक्त किरण पासी ने जिलेवासियों से कि अपील, कहा भगवान भोलेनाथ के दर्शन ,पूजन ,जलाभिषेक को अपने-अपने घरों में रहकर करें*

डॉक्टर मुखर्जी ने मां भारती के चरणों में प्राणों की दी आहुति : राजेश

उधर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश झा ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं भारत में कश्मीर के पूर्ण विलय के लिए संघर्ष प्रारंभ कर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मां भारती के चरणो में अपने प्राणों की आहुति चढ़ा देने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई को प्रतिवर्ष भाजपा परिवार मनाता है।

एक देश, एक विधान एवं एक संविधान के हिमायती थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

जिला मुख्यालय में बूथ 298 में डॉक्टर मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष राजेश झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के दूसरे कार्यकाल में ही गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीर में धारा 370 एवं 35 ए के विलोपन की घोषणा के साथ ही कश्मीर का भारत में पूर्ण विलय का सपना साकार हो गयाl सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता पवन कुमार झा, आईटी सेल प्रमुख शिवेश वर्मा, सीताराम राउत की उपस्थिति में मुखर्जी की जयंती मनाई गई।

Also Read:-*Godda News: रेडक्रॉस कम्युनिटी किचन में सेवा के सौ दिन किए पूरे*

एक देश, एक विधान एवं एक संविधान के हिमायती थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?