समाजसेवी बच्चु के नेतृत्व में रिकॉर्ड 35 यूनिट रक्त संग्रहित

*GoddaNews:समाजसेवी बच्चु के नेतृत्व में रिकॉर्ड 35 यूनिट रक्त संग्रहित*

समाजसेवी बच्चु के नेतृत्व में रिकॉर्ड 35 यूनिट रक्त संग्रहित

गोड्डा।
झारखण्ड मजदूर मोर्चा अध्यक्ष सह रेडक्रॉस सदस्य सौरभ परासर उर्फ बच्चु झा के आह्वान पर रविवार को रक्तदाताओं ने रक्तदान कर रिकॉर्ड संख्या में अब तक का सर्वाधिक 35 यूनिट रक्त संग्रहित किया। स्थानीय सदर अस्पताल परिसर अवस्थित ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने समाजसेवी बच्चु झा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया।

समाजसेवी बच्चु के नेतृत्व में रिकॉर्ड 35 यूनिट रक्त संग्रहित

इस अवसर पर डॉ. ताराशंकर झा, आईपीई ग्लोबल के परामर्शी धनंजय त्रिवेदी, डॉ. ऋत्विज, रेडक्रॉस के एग्जीक्यूटिव मेम्बर सुरजीत झा, सदस्य अमित राय, अखिल झा व आशुतोष झा, ब्लड बैंक के लैब तकनीशियन मिलन नाग एवं राजेश कुमार, जीएनएम अनिता मरांडी आदि उपस्थित थे।

Also Read:-*Godda News:सिविल सर्जन कार्यालय का एक कर्मी भी कोरोनावायरस की चपेट में – स्वास्थ्य विभाग में कोरोनावायरस की घुसपैठ से मचा हड़कंप*

सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा ने श्री परासर के रक्तदान अभियान की भूरी-भूरी तारीफ करते हुए युवाओं से नियमित रक्तदान की अपील की और रक्तदान के फ़ायदे गिनाए। रक्तदाताओं में स्वयं सौरभ परासर के अलावा रेडक्रॉस सदस्य अमित राय, डुमरिया पंचायत के उपमुखिया ऋषि झा, धीरज कुमार, स्वराज, दीपक झा पुस्तक सदन, राजा सिंह, जजमेंट यादव, गोपाल मंडल, स्नेह सौरभ, शांता कुमार, नीरज कुमार, मनोरंजन कुमार, अजय कुमार भारती, मो अजाऊल अंसारी, प्रभाकर महतो, ऋषभ कश्यप, गुंजन झा,

समाजसेवी बच्चु के नेतृत्व में रिकॉर्ड 35 यूनिट रक्त संग्रहित

रूपेश यादव, सन्तोष कुमार साह, रूपेश कुमार झा, नन्दु झा, मणि कुमार, पियुष कश्यप, अविनाश कुमार, विभाष कुमार रौशन, अनंत कुमार झा, राहुल कुमार झा, झारखण्ड मजदूर मोर्चा महागामा के प्रभाकर कुमार, ब्रजेश मंडल, अभिषेक मंडल, अंकित राज, राज रंजन मिश्रा, गौतम परासर एवं बड़े कुमार ठाकुर के नाम शामिल हैं। सभी रक्तदाताओं को सीएस के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। रक्तदान कार्यक्रम का समापन रक्तदाताओं द्वारा साहेबगंज के शहीद लाल कुलदीप उरांव को दो मिनट की श्रद्धांजलि से हुआ।

Also Read:-*Godda News:बसंतराय में कांग्रेस ने दिया धरना – पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ किया गया कार्यक्रम*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?