*Godda News:सिविल सर्जन कार्यालय का एक कर्मी भी कोरोनावायरस की चपेट में – स्वास्थ्य विभाग में कोरोनावायरस की घुसपैठ से मचा हड़कंप*
सिविल सर्जन कार्यालय का एक कर्मी भी कोरोनावायरस की चपेट में
– स्वास्थ्य विभाग में कोरोनावायरस की घुसपैठ से मचा हड़कंप
– कोरोना का इलाज करने वाले चिकित्सक के बाद सीएस कार्यालय के एक कर्मी भी हुए संक्रमित
– लोहिया नगर मोहल्ले को भी किया गया सील
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
जानलेवा कोरोनावायरस ने जिला मुख्यालय में भी जोरदार दस्तक देने का काम किया है। यहां तक कि कोरोना से बचाव एवं संक्रमित रोगियों का इलाज करने वाले स्वास्थ्य महकमे में भी इस अदृश्य वायरस ने घुसपैठ कर लिया है। कोविड-19 अस्पताल के एक वरीय चिकित्सक के बाद शनिवार को देर रात सिविल सर्जन कार्यालय के एक कर्मी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। सीएस कार्यालय के कर्मी में भी कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद उनके निवास स्थान लोहिया नगर मोहल्ले को भी शनिवार को सील कर दिया गया।
Also Read:-*Godda News: भाजपा के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष का किया गया स्वागत*
जिला मुख्यालय का प्रोफेसर कॉलोनी, रामनगर मोहल्ला (गोढ़ी) , चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित वन विभाग का आवासीय परिसर के बाद लोहिया नगर इलाका भी कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में आ गया है।
शहर का आसनबनी मोहल्ला पूर्व से ही कंटेनमेंट जोन बना हुआ है। हालांकि इस मोहल्ले का कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गया है। लिहाजा एक-दो दिन में आसनबनी कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो जाएगा।
लोहिया नगर एवं प्रोफेसर कॉलोनी सिविल सर्जन कार्यालय का पड़ोसी क्षेत्र है। एक डॉक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। शहर के जागरूक लोगों की भी चिंता बढ़ गई है। सिविल सर्जन कार्यालय को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है।
मालूम हो कि इस जिले में फिलवक्त कोरोना के 7 सक्रिय केस हैं, जिनका इलाज सदर प्रखंड के सिकटिया स्थित कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं 8 लोग कोरोनावायरस से जंग जीतने में सफल रहे हैं। जाहिर है जिले में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 15 पहुंच गई है।
शनिवार को देर रात जिले में एक और कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए जनसंपर्क विभाग ने उपायुक्त के हवाले से जानकारी दी गई शहर के लोहियानगर वार्ड नम्बर -13 का पूरा इलाका सील करते हुए नो एंट्री जोन घोषित किया गया है।जांच और ट्रेसिंग की प्रक्रिया शुरू
Also Read:-*Godda News:सगे भाई का हत्यारा गिरफ्तार -पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी*
उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना से संक्रमित पाया जाने वाले युवक की संपूर्ण निगरानी और ट्रेसिंग प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। इसके अलावे एहतियात के तौर पर किसी के भी आने-जाने पर संपूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही इससे जुड़ने वाले सभी मार्ग को पूरी तरह से बंद करते हुए प्रत्येक मार्ग पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Also Read:-*Godda News:एसपी ने किया कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण*
One thought on “*Godda News:सिविल सर्जन कार्यालय का एक कर्मी भी कोरोनावायरस की चपेट में – स्वास्थ्य विभाग में कोरोनावायरस की घुसपैठ से मचा हड़कंप*”