*Godda News:ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा में +2 उच्च विद्यालय हनवारा के बच्चों ने लहराया परचम*
ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा में +2 उच्च विद्यालय हनवारा के बच्चों ने लहराया परचम.
हनवारा।महागामा
अनुमंडल अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय हनवारा के छात्र छात्राओं ने ग्यारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. विद्यालय के कुल 63 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है. बच्चों ने शत प्रतिशत रिजल्ट देकर अपने अभिभावक, शिक्षक एवं विद्यालय का नाम रौशन किया है. ज्ञात हो कि विद्यालय से कुल 63 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें कला संकाय से 43 एवं विज्ञान संकाय के 30 बच्चे थे. जैक की वार्षिक परीक्षा में सभी बच्चे सफल होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य असलम आजाद ने बताया कि विद्यालय के शत प्रतिशत नतीजे से बच्चों एवं अभिभावकों में हर्ष एवं
Also Read:-*Godda News: रेडक्रॉस कम्युनिटी किचन में सेवा के सौ दिन किए पूरे*
उत्साह का वातावरण है. उन्होंने कहा कि ये हमारे लगनशील एवं अनुभवी शिक्षकों का कमाल है कि उन्हों ने बच्चों का सही मार्गदर्शन किया एवं उनपर मेहनत किया. निसंदेह हमारे सभी शिक्षक मुबारक बाद के पात्र हैं. साथ ही बच्चों के रिजल्ट में बच्चों की मेहनत भी सर्वोपरि है. विद्यालय के शिक्षकों में व्याप्त खुशी है एवं सभी शिक्षकों ने अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की एवं निरन्तर मेहनत और लगन से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है.
Also Read-*Godda News: रेडक्रॉस कम्युनिटी किचन में सेवा के सौ दिन किए पूरे*