*Godda News:बसंतराय के मजदूर की भागलपुर में तीन मंजिला इमारत से गिरने से मौत*
बसंतराय के मजदूर की भागलपुर में तीन मंजिला इमारत से गिरने से मौत
कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय :
थाना क्षेत्र अंतर्गत केवां पंचायत के बनियाडीह गांव के निवासी राजेंद्र मांझी की मौत भागलपुर में तीन मंजिला इमारत से गिरने से घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक के साथ काम कर रहे सुबोध यादव ने घटना की जानकारी उनके परिवार वालों को फोन पर दिया।
मृतक के परिवार वालों ने बताया कि मृतक भागलपुर में रह कर राजमिस्त्री का काम करते थे। शनिवार को एक निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत पर काम करने के दौरान गिरने से मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार के सदस्य जब भागलपुर पहुंचे तो बताया गया कि मायागंज हॉस्पिटल के गेट के पास शव आटो रिक्शा पर है। जब सुबोध यादव से पूछा गया कि घटना स्थल कहां पर है तो बताने से इंकार कर दिया। परिवार वालों ने शव को पैतृक गांव बनियाडीह लाया।
Also Read:-*GoddaNews:समाजसेवी बच्चु के नेतृत्व में रिकॉर्ड 35 यूनिट रक्त संग्रहित*