*Dumka News:उपायुक्त की अध्यक्षता में बासुकीनाथ के सभागार में जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों एवं मंदिर पंडा समाज के सदस्यों के साथ की गई बैठक*
–उपायुक्त अध्यक्षता में बासुकीनाथ के सभागार में जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों एवं मंदिर पंडा समाज के सदस्यों के साथ की गई बैठक
रिपोर्ट -दुमका से अजीत यादव
Dumka News:
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में बासुकीनाथ स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों एवं मंदिर पंडा समाज के सदस्यों के साथ बैठक की गई ।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण झारखंड सरकार और हाईकोर्ट ने बाबा बासुकिनाथ मंदिर को बंद रखने का आदेश दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार श्रावणी मेले का आयोजन बंद रखा गया है। सावन माह में श्रद्धालुओं व शिवभक्तों को बाबा का दर्शन कराने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था कर रही है। सावन माह सोमवार 6 जुलाई से शुरू हो रहा है। शिवभक्त जो जहां हैं, वे वहीं से बाबा का ऑनलाइन दर्शन कर पायेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि सावन के महीने में मंदिर और आसपास श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध है। सीमाओं को सील कर दिया गया है। जगह-जगह चेकपोस्ट बनाये गये हैं ताकि किसी भी वाहन का प्रवेश जिले में नहीं हो सके। बिहार-बंगाल और अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को शहर में घुसने नहीं दिया जायेगा। इंट्री के लिए ई-पास की आवश्यकता होगी।
Also Readदुमका में कोरोना के 2 मरीज की पुष्टि होने से मची शासन-प्रशासन में हलचल
बासुकिनाथ मंदिर में सुबह की पूजा और श्रृंगार का वर्चुअल दर्शन भक्त कर पायेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न टीवी चैनलों, सोशल मीडिया, वेबपेज आदि पर प्रसारण की व्यवस्था कर रही है।
इस वर्ष मंदिर के सौंदर्यीकरण का भी कार्य किया जाएगा। मंदिर में किसी प्रकार की मरम्मती की आवश्यकता है तो उसकी भी मरम्मतीकरण कराया जाएगा। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि भक्त बाबा का दर्शन हर रोज कर सकें। पूजा का समय सावन के लिए निर्धारित होगा। समय का प्रचार प्रसार टीवी चैनलों व सोशल मीडिया के माध्यम से किया जायेगा ताकि लोग सही समय पर टीवी या सोशल साइट पर ऑनलाइन दर्शन कर सकें।
Also Read-*Deoghar News:कोरोना से जंग जितने वाले 04 मरीजों को दी गई आज अस्पताल से छुट्टी:- उपायुक्त*
One thought on “*Dumka News:उपायुक्त की अध्यक्षता में बासुकीनाथ के सभागार में जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों एवं मंदिर पंडा समाज के सदस्यों के साथ की गई बैठक*”