*Godda News:एसपी ने किया कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण*

एसपी ने किया कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण
– जिला मुख्यालय में कोरोना की दस्तक के बाद बढ़ी प्रशासनिक चौकसी
– शहर के चार इलाके में बनाया गया है कंटेनमेंट जोन

गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट

गोड्डा।
जिला मुख्यालय में कोरोना की दस्तक के कारण इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक महकमा पूरी तरह सजग हो गया है। कंटेनमेंट जोन के नागरिक सहमे हुए हैं। बावजूद इसके, शहरी क्षेत्र में जिंदगी की रफ्तार पुराने ढर्रे पर ही लौट रही है। बिना मास्क लगाए काफी संख्या में लोग शहर की सड़कों पर दृष्टिगोचर हो रहे हैं।

Also Read-*GODDA NEWS :आंधी, तूफान एवं वज्रपात होने की संभावना को देखते हुए जिले के संबंधित अधिकारी रहे अलर्ट- उपायुक्त गोड्डा*

जिला मुख्यालय में चार स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए दिन-रात एक करने वाले एक चिकित्सक के भी कोरोना संक्रमित होने के बाद शहर के महत्वपूर्ण प्रोफ़ेसर कॉलोनी को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। गांधीनगर मोहल्ले में एक गृहिणी के संक्रमित होने के बाद इस मोहल्ले को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। तीसरा कंटेनमेंट जोन गोड्डा कॉलेज के पीछे स्थित चित्रगुप्त कॉलोनी को बनाया गया है। यह तीनों कंटेनमेंट जोन दो दिन पूर्व बनाए गए हैं ।

Also Read:-*Godda News:गोड्डा की दो और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या हुई 6*

वहीं चौथा कंटेनमेंट जोन आसनबनी मोहल्ला करीब दो सप्ताह से बना हुआ है। जिला मुख्यालय का पहला कोरोना संक्रमित आसनबनी मोहल्ले का ही था, जो ठीक हो चुका है। बावजूद इसके, एहतियात के तौर पर इस मोहल्ले को अभी तक कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर नहीं किया गया है।
जाहिर है, जिला मुख्यालय में फिलहाल कोरोना संक्रमित के तीन सक्रिय मामले हैं। जबकि सिकटिया स्थित कोविड-19 अस्पताल में जिले के कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

Also Read:-*Godda News:मनरेगा घोटाला में कार्रवाई के नाम पर हुई खानापूर्ति*

शनिवार को पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश के द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के उद्देश्य से जिले में बनाए गए गोढ़ी चौक एवं प्रोफेसर कॉलोनी कंटेनमेंट जोन एवं विभिन्न चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने कंटेनमेंट जोन में प्रतिनियुक्त पुलिस बलों से पुछताछ कर सुविधाओं एवं विधि-व्यवस्था की जानकारी ली।निरीक्षण के क्रम में एसपी श्री रमेश के द्वारा चेकपोस्ट पर सुरक्षा के हर पहलुओं का अवलोकन कर नगर थाना प्रभारी गोड्डा अशोक कुमार सिंह एवं पुलिस के जवानों को वाहनों के चेकिंग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Also Read:-*Godda News:कुम्हार अधिकार मंच ने 50 वर्ष पुराने जमीन विवाद का किया निपटारा*

साथ ही पुलिस के जवानों को निर्देशित किया कि सभी पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ कार्य करें एवं हरेक गतिविधि पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें, ताकि अवैध और बिना वजह सड़को पर घूम रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
पुलिस अधीक्षक द्वारा के द्वारा बताया गया कि जिले के बाजार क्षेत्र में अधिकांश दुकानों के मुख्य द्वार से हटकर जमीन का अतिक्रमण कर वहां पर दुकान की सामग्री रखी हुई है जो अवैध है ।

Also read:*Godda News:पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने प्रखंड मुख्यालयों में दिया धरना*

श्री रमेश के द्वारा निर्देश दिए गए कि ऐसे दुकानदार यथाशीघ्र अपने अपने सामानों को अंदर कर अपनी दुकान एरिया के अंदर में किए जाएं अन्यथा उनके सामानों को जप्त कर लिया जाएगा। चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी को सजग रहते हुए पूरी तत्परता के साथ कार्य करने की बात कही।

Also Read:-*Godda News:पिक अप वैन के धक्के से बाइक सवार घायल, रेफर*

साथ ही चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस के जवानों को स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिले में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क का वितरण किया गया।

Also Read-*RANCHI NEWS: मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन एवं राज्यपाल  द्रौपदी मुर्मू ने शहीद जवान कुलदीप उरांव के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि*

साथ ही साथ कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई।पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5 कंटेनमेंट जोन में नियंत्रण क्षेत्र की विशिष्टता, कारगिल चौक ,हटिया चौक पर जनता से संम्पर्क स्थापित कर कोरोना वायरस के बचाव के लिए संदेश दिए गए।इस मौके पर नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह व पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Also Read:-*Godda News:नीति आयोग कोषांग की बैठक में “दादा दादी, नाना नानी” कार्यक्रम पर हुई चर्चा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?