*Godda News:तनाव मुक्ति हेतु खेलकूद विषयक वेबीनार संपन्न सम्पन्न*
तनाव मुक्ति हेतु खेलकूद विषयक वेबीनार संपन्न सम्पन्न
गोड्डा।
लॉक डाउन के साइड इफेक्ट के रूप में अवसाद एवं तनाव के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है। खासकर युवा वर्ग अवसाद के अधिक शिकार हो रहे हैं। अनेक आत्महत्या के मामले भी सामने आ रहे।
ऐसे में सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के निर्देश पर एनएसएस की स्थानीय महिला कॉलेज शाखा द्वारा बुधवार को तनाव से मुक्ति में खेलकूद कितना आवश्यक, कारगर विषयक वेबीनार का आयोजन हुआ। वेबीनार में बतौर विशेषज्ञ अतिथि विभिन्न खेलों के प्रमुख सुरजीत झा, नोडल ऑफिसर प्रो सुमनलता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो नूतन झा के अलावा एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राएं शामिल हुईं।