नीति आयोग कोषांग की बैठक में "दादा दादी, नाना नानी" कार्यक्रम पर हुई चर्चा

*Godda News:नीति आयोग कोषांग की बैठक में “दादा दादी, नाना नानी” कार्यक्रम पर हुई चर्चा*

नीति आयोग कोषांग की बैठक में “दादा दादी, नाना नानी” कार्यक्रम पर हुई चर्चा
गोड्डा।

बुधवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नीति आयोग कोषांग की बैठक आहूत की गयी । बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का विशेष ध्यान रखा गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी भारती, सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा , संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र, नीति आयोग के कोषांग प्रभारी संतोष कुमार, डीएफएमटी के मैनेजर अभिषेक कुमार सम्मिलित हुए ।

Also Read:-*Godda News:बेकाबू पुलिस वाहन ने बाइक को मारा धक्का, दो घायल – पुलिस ने कहा, बाइक सवार ने खड़े थाना के वाहन में अनियंत्रित होकर धक्का मारा*

बैठक का मुख्य उद्देश्य नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर्स एवं निर्धारित मापदंड के अनुकूल जिले में विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का संचालन करना एवं मापदंड के अनुकूल विकास के कार्यों की समीक्षा करना । इस बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न इंडिकेटर्स पर बारीकी से चर्चा की गई एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई । इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति, साफ सफाई, पोषक आहार, बच्चों के स्वास्थ्य, सेविका, पोषण सखी एवं सहिया की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विकास के कार्यों में तेजी लाने कहा गया।

नीति आयोग कोषांग की बैठक में "दादा दादी, नाना नानी" कार्यक्रम पर हुई चर्चा

Also Read:-*Godda News:कोरोना से जंग में चिकित्सकों का योगदान अहम : उपायुक्त*

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से औचक निरीक्षण करने कहा गया एवं उपस्थित सभी विभागों को दायित्वों का निर्वहन करते हुए मापदंड के अनुकूल विकास के कार्य में तेजी लाने कहा गया।
बैठक में जिले में वरिष्ठ नागरिकों के सेवार्थ नीति आयोग द्वारा नव संचालित- “दादा-दादी नाना-नानी कार्यक्रम” पर व्यापक चर्चा करते हुए आमली जामा पहनाने की रणनीति बनाई गई । यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसे जल्द ही गोड्डा जिले में आरंभ किया जाएगा। इसकी रूप रेखा तैयार की जा रही है।

Also Read:-*Godda News:दिव्यांग एवं सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ ने दी अनिल को श्रद्धांजलि*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?