*Ranchi News:जबतक झारखण्ड रहेगा, शहीदों का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाता रहेगा:-हेमन्त सोरेन*

-जबतक झारखण्ड रहेगा। शहीदों का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाता रहेगा…हेमन्त सोरेन

RANCHI
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने हूल दिवस के अवसर पर संताल विद्रोह के नायकों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा विद्रोह का नेतृत्व करने वाले सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलों और झानों के साथ-साथ विद्रोह में शहादत देने वाले सभी वीरों का बलिदान सदैव झारखण्डवासियों को प्रेरित करेगा। यह महत्वपूर्ण दिवस है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में कार्यक्रम करना संभव नहीं था। व्यक्तिगत रूप में लोग इस दिवस को मना रहें हैं।

Also Read:-*Godda News:बिजली तार के संपर्क में आने से छत्तीसगढ़ के मजदूर की मौत*

उम्मीद करता हूं, जबतक झारखण्ड रहेगा शहीदों का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाता रहेगा। सभी झारखण्डवासी इस गौरवपूर्ण दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को स्मरण करें, ताकि आने वाली पीढ़ी वीरों की वीर गाथा से अवगत हो गौरवान्वित हो सके। आइये मिलकर शहीदों के सपनों को साकार करें।

Also Read-*Ranchi News:हेमन्त सोरेन से स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वामी सदानंद ने कि मुलाकात*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?