*Godda News:हूल दिवस पर याद किए गए क्रांति के महानायक – अमर शहीद सिद्धू कान्हू एवं उनके सहयोगियों की वीर गाथाओं को श्रद्धा पूर्वक किया गया स्मरण*
हूल दिवस पर याद किए गए क्रांति के महानायक
– अमर शहीद सिद्धू कान्हू एवं उनके सहयोगियों की वीर गाथाओं को श्रद्धा पूर्वक किया गया स्मरण
गोड्डा।
हूल दिवस के मौके पर हूल क्रांति के महानायकों सिद्धू , कान्हु, चांद, भैरव एवं फूलो,झानो को श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। अपनी वीरता से अंग्रेजी सल्तनत के दांत खट्टे कर देने वाले इन वीर जवानों की प्रतिमाओं पर जगह जगह विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों की ओर से माल्यार्पण किया गया। जिला मुख्यालय के कारगिल चौक पर स्थित सिद्धू कान्हो की प्रतिमा पर विभिन्न आदिवासी संगठनों समेत अनेक राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों की ओर से माल्यार्पण किया गया।
जिला मुख्यालय के सिद्धू कान्हो प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में विधायक प्रदीप यादव, नगर परिषद की उपाध्यक्ष वेणु चौबे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश झा, कांग्रेस नेता अमरेंद्र कुमार अमर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मंडल एवं सचिव वासुदेव सोरेन आदि शामिल रहे।
Also Read:-*Godda News:बिरसा हरित ग्राम योजना से आत्मनिर्भर बनेंगे किसान*
पोड़ैयाहाट में पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रशांत कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ हूल दिवस के अवसर पर क्रांति की मशाल उठाने वाले सिदो- कान्हु, चांद, भैरव , और झानू, फूलो को श्रद्धा पूर्वक याद किया। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों को कोटि कोटि नमन।
पूर्व विधायक श्री प्रशांत ने कहा कि हूल आंदोलन स्वतंत्रता के लिए लड़ी जाने वाली राष्ट्रीय स्तर पर पहली लड़ाई थी ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ। पर आज तक इस आंदोलन को राष्ट्रीय पहचान नहीं मिला है।
Also Read:-*Godda News:टेस्टिंग रहा सफल, जगी बिजली में सुधार की संभावना*
इस लड़ाई में सभी जाति धर्म के लोग थे । इतिहासकारों ने 1857 की लड़ाई को पहला राष्ट्रीय आंदोलन का दर्जा दिया है । उन्होंने भारत सरकार और राज्य सरकार से मांग की है कि हूल आंदोलन और इसमें वीरगति को प्राप्त होने वाले हर आंदोलनकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले।अभी हाल में ही उनके वंशज की हत्या हुई है । इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
Also Read:-*Godda News:जिला कैरम संघ ने दी अनिल को श्रद्धांजलि*
पथरगामा प्रखंड के गांधीग्राम स्थित सिद्धू कानू की प्रतिमा पर जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विलास मंडल समेत विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों की ओर से माल्यार्पण किया गया।हूल दिवस के अवसर पर महागामा में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र निराला की अध्यक्षता मे सिद्धू कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।मौके पर भाजपा के मुरारी चौबे ने कहा कि अंग्रेजों के विरूद्ध लड़ाई लड़ने वाले अमर नायकों के वंशजों की हत्या होती है। अमर शहीदों को न सम्मान मिलता है और न न्याय मिलता।हम सभी भाजपा परिवार इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
Also Read:-*Godda News:सेवादारों की सेवा को आगे आए प्रीतम गाडिया*