*Godda News:बिजली तार के संपर्क में आने से छत्तीसगढ़ के मजदूर की मौत*

बिजली तार के संपर्क में आने से छत्तीसगढ़ के मजदूर की मौत।
पथरगामा से नितेश रंजन

पथरगामा
मंगलवार को बोरवेल वाहन में काम करने वाले छत्तीसगढ़ निवासी 19 वर्षीय मजदूर फूलसिंह मकराम की मौत 11 हजार बिजली तार के संपर्क में आने से हो गई। घटना चिलकारा ग्राम के पास घटित हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, बोरवेल वाहन बोरिंग करने के लिए पथरगामा के चिहारी पहाड़ पर बन रहे विवाह भवन में जा रहा था। भारी वाहन होने के कारण गाड़ी में बिजली तार सटने के भय से वाहन पथरगामा बाजार से होकर नहीं लेे जाकर तेलनी मोड़, कोहवारा और चिलकरा होते हुए आ रहा था।

Also Read-*Godda News:होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, परसपानी में 54 माह का कोर्स 68 माह के बाद भी नहीं हो पाया है पूरा**

रास्ते में 11 हजार बिजली तार वाहन में कहीं सट न जाए, इसलिए तुलसिंह मकराम  नाम का मजदूर गाड़ी से नीचे उतरकर बांस के सहारे बिजली के तार को उपर उठा रहा था। दुर्भाग्यवश बिजाली का तार बांस से फिसलकर वाहन के संपर्क में आ गया। मजदूर एक हाथ से वाहन को पकड़ कर रखा था। मजदूर नंगे पैर था। जिससे मजदूर को करंट लग गया। घटना को देखकर साथी मजदूरों ने उसे पथरगामा अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक डा आरके पासवान ने मृत घोषित कर दिया।

Also Read*Godda News:बिरसा हरित ग्राम योजना से आत्मनिर्भर बनेंगे किसान*

चिकित्सक ने बताया कि उसकी मृत्यु घटनास्थल पर पर ही हो चुकी थी। घटना की सूचना पर अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह और विनोद कुमार पुलिस बाल के साथ अस्पताल पहुंचे और कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया। साथी मजदूरों ने बताया कि पिछले आठ माह से अपने घर नहीं गया था। दो चार दिनों में अपने घर जानेवाला था। इसी बीच यह दुर्घटना हो गई। घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Also Read*Godda News:टेस्टिंग रहा सफल, जगी बिजली में सुधार की संभावना*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?