*Deoghar News:प्रवासी श्रमिकों के साथ लाॅकडाउन के वजह से प्रभावित परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ना व सशक्त करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता:-उपायुक्त
– प्रवासी श्रमिकों के साथ लाॅकडाउन के वजह से प्रभावित परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ना व सशक्त करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता:-उपायुक्त
– बेहतर कार्य करने वाले प्रखण्डों को जिला प्रशासन करेगा सम्मानितः-उपायुक्त
Deoghar
29 जून को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नैंन्सी सहाय की अध्यक्षता में लाॅकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यों एवं जिलों से लौटे श्रमिकों एवं प्रभावित ग्रामीण परिवारों को स्वरोजगार एवं सशक्त करने के उद्देश्य से जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान एवं मनरेगा के तहत् निलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना व वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
Also Read:*Godda News:पथरगामा में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया डेंगू का सर्वे*
इसके अलावा समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जानकारी दी कि बाहर से श्रमिकों को चल रहे विभिन्न योजनाओं से रोजगार उपलब्ध कराते हुए उनकी कुशलता के अनुसार भी विभिन्न प्रकार के काम दिये जा सकते हैं। ऐसे में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में स्थानीय एवं वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया करवाना है, ताकि श्रमिकों को रोजगार से संबंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान का उद्देश्य श्रमिकों को रोजगार मुहैया करवाकर आत्मनिर्भर बनाना है। इसको लेकर विभागीय पदाधिकारी अपने-अपने विभाग की लंबित सभी योजनाओं को आरंभ करें ताकि रोजगार सृजन हो सके एवं श्रमिकों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
बैठक में उपायुक्त नैंन्सी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि जो भी योजनाएं जिले में संचालित की जा रही है एवं उस योजना में कितने श्रमिक काम कर रहे हैं। उसकी प्रतिदिन की रिर्पोट उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें, ताकि यह पता चल सके कि जिले में कितने श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जिले में लगभग 10 हजार श्रमिकों की सूची बनी है, जिसमें प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित श्रमिक है। उस सूची के आधार पर श्रमिकों को काम देना सुनिश्चित करें।
Also Read:-Deoghar News :राजस्व के कार्य में लायें तेजीः- उपायुक्त नैंसी सहाय
पीएम आवास योजना व मनरेगा के तहत चल रहे कार्याें को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देशः-उपायुक्त
समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंन्सी सहाय ने पीएम आवास व मनरेगा के तहत चल रहे निलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना व वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। इसके अलावे उन्होंने लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कर लेने का निदेश दिया।
Also Read:-*Godda News:डोन बोस्को स्कूल में ऑनलाइन क्लासेज के द्वारा बच्चे कर रहे पढ़ाई*