*Godda News:केटीएस ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक*
केटीएस ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
गोड्डा।
सोमवार को सदर प्रखंड के घाट मंजवारा, लुकलुककी, रामपुर एवं डुमरिया में केटीएस उषा किरण द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
भ्रमण के दौरान केटीएस ग्रामीणों से मिलीं, उनका हाल जाना और ग्रामसभा कर लोगों को विभिन्न प्रकार के बुखार एवं वेक्टर जनित रोगों यथा, कालाजार, मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया, फैलेरिया, कोविड-19 आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।
Also Read-*Godda News:सेवादारों की सेवा को आगे आए प्रीतम गाडिया*
लोगों को जागरूक करते हुए इसकी पहचान, रोकथाम और उपचार के विषय में बताया। इस दौरान उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं विभाग के कर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं आवश्यक निर्देशों का भी अनुपालन किया। मौके पर केटीएस ने संबंधित एएनएम एवं सहिया से मुलाकात की और उनसे संभावित रोगियों की जानकारी ली।
Also Read-*Godda News:हनवारा: मंदिर के आगे नाली का पानी जमा होने से भक्तों में असंतोष*