*Godda News:हरगौरी कृषक उत्पादन संगठन गांव की तस्वीर बदलने के लिए प्रयत्नशील*

हरगौरी कृषक उत्पादन संगठन गांव की तस्वीर बदलने के लिए प्रयत्नशील

गोड्डा।
हरगौरी कृषक उत्पादन संगठन लिमिटेड इलाके में हरित क्रांति के विकास के लिए काफी प्रयत्नशील है। संगठन के सह संस्थापक अमरेंद्र कुमार अमर अपने पैतृक गांव कन्हवारा की तकदीर एवं तस्वीर बदलने के लिए गंभीरता से लगे हुए हैं। इस क्रम में गांव के युवाओं को संगठित करते हुए गांव में स्थित एक तालाब में मछली पालन की योजना बनाई गई है।

 

आज अपने गांव कन्हवारा के बड़े पोखर पर हरगौरी कृषक उत्पादक संगठन लिमिटेड गोड्डा से जुड़े सभी युवा किसान अपने गांव में ही रोजगार सृजन करने और खुद आत्मनिर्भर बनने के लिए मछली पालन के साथ-साथ पोखर के पिंड पर सभी कटीली झाड़ियों को साफ करने का सामूहिक प्रयास किया कथा पोखर के चारों कोनों पर पीपल का वृक्ष लगाने हेतु गड्ढा का भी निर्माण किया।

Also Read:-*Godda News:बसंतराय में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान*

संगठन का प्रयास है कि गांव के युवाओं को हरित एवं श्वेत क्रांति का वाहक बनाया जाए, जिससे युवाओं को गांव में ही रोजगार उपलब्ध हो सके।
इस क्रम में गांव में स्थित तालाब में मछली पालन की योजना बनाई गई है। साथ ही वैज्ञानिक तरीके से गांव में खेती करने की योजनाओं पर भी विचार किया जा रहा है।

Also Read-*Godda News:संथाल परगना में अगरबत्ती उद्योग की असीम संभावना: प्रशांत

तालाब में मछली पालन के लिए गांव के युवाओं ने पोखर के पिंड पर सभी कटीली झाड़ियों को साफ करने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा पोखर के चारों कोनों पर पीपल वृक्ष लगाने हेतु गड्ढा का भी निर्माण किया गया।

Also Read:-*Godda News:टेस्टिंग रहा सफल, जगी बिजली में सुधार की संभावना*

मौके पर अमरेंद्र कुमार अमर, पवन कुमार साह, सूरज कुमार, राकेश कुमार, सुबोध कापरी, अजय कुमार , रवि साह, गौरव कुमार, सुदो सिंह गोविंद कुमार संतोष कुमार आदि उपस्थित थे। श्री अमर ने बताया कि गांव के युवा चाह लें तो गांव की तस्वीर बदलने के साथ ही अपनी तकदीर भी बदल सकते हैं। इसके लिए हरगौरी कृषक संगठन लिमिटेड हर तरह की सहायता करने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?