*Godda News:हनवारा: मंदिर के आगे नाली का पानी जमा होने से भक्तों में असंतोष*

हनवारा: मंदिर के आगे नाली का पानी जमा होने से भक्तों में असंतोष
जावेद अख्तर की रिपोर्ट

हनवारा।
हनवारा हाट के समीप शिव मंदिर के इर्द गिर्द नाले का गंदा पानी जमा रहने से भक्तों में असंतोष गहराता जा रहा है। लोगों को पूजा अर्चना में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मालूम हो कि सफाई के अभाव में नाला जाम रहने के कारण नाला का गंदा पानी के साथ- साथ कचरा मंदिर परिसर में जमा हो जाता है, जिससे श्रद्धालु भक्तों को पूजा करने  मंदिर तक जाने के क्रम में गंदा पानी से होकर गुजरना पड़ता है। गंदा पानी लंबे समय तक जमा रहने से उससे निकलने वाली बदबू से आसपास के लोग काफी परेशान हैं। शिव मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर इस प्रकार से गंदगी के फैलाव रहने से भक्तों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी हो रही है।

Also Read:-*Godda News:सेवादारों की सेवा को आगे आए प्रीतम गाडिया*

जबकि मंदिर प्रांगण में हर साल कार्तिक पूर्णिमा मेले का दो दिवसीय भव्य आयोजन किया जाता है। इस ऐतिहासिक मेले में झारखंड के साथ-साथ बिहार के लोग भी पूजा -अर्चना के लिए पहुंचते हैं। मेले में  कुश्ती के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाता है। लेकिन ऐसे पवित्र स्थान का सुंदरीकरण तो दूर, गंदगी पसरा रहना विडंबना ही कही जा सकती है।
यह महत्वपूर्ण मंदिर हनवारा मुख्य मार्ग के निकट है। सड़क से होकर अमूमन हर रोज पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन किसी का ध्यान उक्त समस्या के तरफ नहीं जाना हैरत की बात है।

Also Read:-*Godda News:जिला कैरम संघ ने दी अनिल को श्रद्धांजलि*

क्या कहते हैं ग्रामीण:
गगन भगत,अजय भगत, नवरत्न पंडित, बिट्टू कुमार, अनिल मंडल समेत अन्य लोगों ने पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त समस्या की सभी को जानकारी है। लेकिन आज तक मंदिर परिसर की समस्या के निराकरण के संबंध में कोई कार्रवाई होता नहीं दिख रहा है। सभी इस कार्य के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं जिसके कारण समस्या और भी विकराल होती जा रही है।

Also Read:-*Godda News:पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना – सफाई योद्धाओं को किया सम्मानित*

बरसात का समय आने वाला है। ऐसे में समस्या और भी भयावह हो जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो बाध्य होकर आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। ग्रामीणों ने उपायुक्त से समस्या के निराकरण की गुहार लगाई है।

Also Read-*Godda News:पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना – सफाई योद्धाओं को किया सम्मानित*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?