*Godda News:कानून अपने हाथ में न लें, पुलिस को सूचित करें*
कानून अपने हाथ में न लें, पुलिस को सूचित करें
– पुलिस अधीक्षक के आदेश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों की बैठक में दिया गया निर्देश
गोड्डा।
पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी थानों में क्षेत्र के सभी मुखिया, वार्ड पार्षदों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की गई । बैठक में कानून व्यवस्था, भूमि विवाद के मुद्दे, प्रेम प्रसंग, सांप्रदायिक तनाव के मामले, घरेलू हिंसा, मॉब- लिंचिंग एवं जादू टोना के मामले पर ब्रीफ़िंग की गई । उनसे कहा गया कि ऐसी मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दे तथा अपने संबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था को अपने हाथ में न ले।
Also Read:-*Godda news: ठाकुरगंगटी के तेतरिया में अवैध डंपिंग बालू का ढेर*
महागामा में खुलेगा परिवार परामर्श केंद्र:
महागामा से मुकेश कुमार के अनुसार, एसपी के आदेश पर महागामा थाना में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की बैठक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में उन्होंने लोगों से अपील की कि कानून हाथ में न लें। घटना की जानकारी पुलिस को दें। एसडीपीओ ने नो एंट्री, मॉब लिंचिंग, कानून व्यवस्था, भूमि विवाद, प्रेम- प्रसंग, घरेलू हिंसा एवं जादू टोना आदि की रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी दी । साथ ही परिवारिक परामर्श केंद्र थाना परिसर में खोलने का भी निर्देश दिया गया।
जिसमें थाना प्रभारी के आलावे महिला पुलिसकर्मी, समाज के गण्यमान्य व्यक्ति , वकील , प्रोफेसर, डॉक्टर , सामाजिक कार्यकर्ता आदि के साथ आधी संख्या महिलाओं की होगी
बैठक में उपस्थित व्यक्तियों ने भी अपनी समस्या पुलिस पदाधिकारियों के साथ साझा किए। लोगों ने कहा कि महागामा में नो एंट्री को लगाना बेहद जरुरी है।आये दिन सड़क दुर्घटना की छिटफुट घटनाएं होती रहती है। ज्ञात हो कि महागामा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के कारण रोड जाम की स्थिति बीच-बीच में होती रहती है। रोड जाम लगने के कारण आमजनों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
Also Read:-*Godda News:पथरगामा में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया डेंगू का सर्वे*
अनुमंडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने क्या कहा:
किसी भी कीमत पर कानून को अपने हाथ में न लें। कानून का काम पुलिस को करने दें। क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना थाना प्रभारी को दें। इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेता है तो किसी को बख्शा नही जायेगा। उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने एवं मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी । मौके पर पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार झा, थाना प्रभारी फागु होरो, मो किरमान अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार , भाजपा नेता सूरज जायसवाल एवं पप्पू ठाकुर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हारून रशीद , मीडिया प्रभारी निर्मल दास , रंजना झा ,नूरजहां बेगम सहित अनेको गणमान्य लोग मौजूद थे।
Also Read-*Godda News:वज्रपात से बचने के लिए बरतें सावधानी: सिविल सर्जन*
हनवारा से जावेद अख्तर के अनुसार,
पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश के निर्देशानुसार रविवार को हनवारा थाना परिसर में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विनोद कुमार कर रहे थे। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने लोगों को बताया कि कानून हाथ में ना लें, अन्यथा भारी पड़ सकता हैं।
Also Read:-*Godda News:अत्यधिक योजनाओं का सृजन कर प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराएं : उपायुक्त*
उन्होंने बैठक के विषय वस्तु पर प्रकाश डालने के अलावे बताया कि परिवारिक परामर्श केंद्र थाना परिसर में खुलेगा। जिसमें थाना प्रभारी के आलावे महिला पुलिसकर्मी, समाज के गणमान्य व्यक्ति, डॉक्टर, प्रोफेसर, वकील एवं सामाजिक कार्यकर्ता समेत केंद्र में आधी संख्या महिलाओं की होगी।
लोगों ने कहा कि हनवारा में नो एंट्री को लगाना बेहद जरुरी है। आये दिन छिटफुट घटनाएँ होती रहती है।ज्ञात हो कि हनवारा में सड़क कि चौड़ाई कम होने की वजह से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम लगने के कारण आमजनों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
क्या कहा थाना प्रभारी ने:
हनवारा थाना प्राभरी विनोद कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर कानून को अपने हाथ में न लें। किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घट जाए तो इसकी सूचना थाना प्रभारी को अविलंब दें। अगर कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेता है तो किसी को बख्शा नही जायेगा। बैठक में जिला कांग्रेस के महासचिव याहिया सिद्दीकी , हनवारा के मुखिया मंजूर आलम, समाजसेवी अजमेर उर्फ़ मूसा, केशरी यादव, मुखिया प्रतिनिधि कोयला गुलाम रसूल, महागामा प्रमुख यूनुस अली, डॉ लखन लाल साह, मुखिया अख्तर हुसैन, पूर्व मुखिया मंजर आलम आदि दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Also Read:-*Godda News:पदाधिकारी एवं विचौलिये की सांठगांठ से मेहरमा में मनरेगा योजनाएं अनियमितता की शिकार*